[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एबीएन स्कूल में श्रद्धा के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एबीएन स्कूल में श्रद्धा के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव

एबीएन स्कूल में श्रद्धा के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार प्रातः 8:00 बजे हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई के पूर्व अध्यक्ष, स्कूल एलुमनी सीए दीनबंधु जालान, वीणा जालान, विशिष्ट अतिथि जयपुर से पधारे स्कूल एलुमनी झुंझुनूं प्रगति संघ जयपुर के पूर्व अध्यक्ष रमेश जगनानी, सरला जगनानी थी। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथि गणों का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की मुख्य प्रतिमा पर अतिथिगणों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी अतिथिगणों, सचिव एवं स्थानीय कमेटी सदस्यों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया गया।

विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथिगणों का स्वागत किया एवं बच्चों को उद्बोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित बने। मुख्य अतिथि सीए दीनबंधु जालान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर कार्य को जल्दबाजी में नहीं करके हनुमान जी की तरह बुद्धि के साथ सोच विचार कर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रमेश जगनानी ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार ने पधारे हुए सभी अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमेशा हनुमान जी की भांति लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहना चाहिए। यह एकाग्रता निश्चित रूप से जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता दिलाएगी ।

इस अवसर पर विद्यालय परमेश्वर हलवाई, यशोदा हलवाई, स्थानीय कमेटी मेंबर डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संजीव मोदी, प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार, उप प्रधानाचार्य अनीता मंहमिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की । सभी ने हनुमान जी से जीवन में मंगल कामना हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहा अग्रवाल ने किया।

Related Articles