प्रवासी भामाशाह जगनानी एवं जालान से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया
प्रवासी भामाशाह जगनानी एवं जालान से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जयपुर एवं मुंबई से पधारे प्रवासी वीणा दीनबंधु जालान मुंबई, सरला रमेश जगनानी शिष्टाचार भेंट कर उनका श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई एवं संजीव मोदी ने श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।
विदित है की श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की सामाजिक सरोकारों में विशिष्ट भूमिका रहती है एवं सभी कार्यक्रम स्थानीय एवं प्रवासी भामाशाहों के सौजन्य से संपन्न होते हैं जिसमें दोनों जालान एवं जगनानी परिवार का अनुकरणीय सहयोग समय समय पर मिलता रहता है।