सैनिक एकेडमी झुंझुनूं में नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ
सैनिक एकेडमी झुंझुनूं में नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर परिषद के सामने स्थित सैनिक अकैडमी झुंझुनूं में नए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए हैं। संस्थान चेयरमैन डॉ मुकेश एस मूंड़ ने बताया कि वे सभी छात्र जिन्होंने बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली या परीक्षा परिणाम के इंतजार में हैं। उन सभी के लिए संस्थान द्वारा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक वर्षीय फाउंडेशन बैच प्रारंभ कर रहा है। जिसमें एसएससी, बैंक, रेल्वे, पुलिस, राज्य व केंद्रीय स्तरीय सभी परीक्षाओं के लिए मेरे मार्गदर्शन में अनुभवी अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाएगा। फाउंडेशन बैच 01 मई से प्रारंभ होकर प्रति सोमवार नए बैच प्रारंभ होंगे। वर्तमान मे एसएससी (बारहवीं स्तर) व रेल्वे में पुलिस बल की भर्ती निकली हुई हैं जिनके आवेदन प्रारंभ है। संस्थान में एनडीए, नेवी, एयर फोर्स, आर्मी, पुलिस के नए बैच सोमवार से प्रारंभ होंगे।
संस्थान निदेशिका डॉ संगीता मूंड़ ने बताया कि संस्थान ने गत 22 वर्षों में 17000 से अधिक छात्रों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सिलेक्शन दिया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू महत्वपूर्ण विषय गणित व मानसिक योग्यता का डॉ मूंड़ द्वारा शॉर्ट ट्रिक्स द्वारा अध्यापन कार्य व अन्य विषयों का अनुभवी अध्यापकों द्वारा अध्यापन करवाया जाता है। समय समय पर डॉ मूंड़ द्वारा मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जाता है। अनुशासित संस्थान में समयानुसार परीक्षा उपयोगी नियमित, साप्ताहिक व मासिक टेस्ट का आयोजन कर छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है। कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाता है।
डॉ मूंड़ ने बताया कि छात्र सोशल मीडिया नेटवर्क व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर हटकर ऑफलाइन कक्षाये अटेंड करें। प्रवेश लेने वाले प्रतियोगियों को सैनिक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित व डॉ मूंड़ द्वारा लिखित पुस्तक निःशुल्क दी जाती है।