[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

90 साल की बुजुर्ग पहुंची बूथ,गेट होने वाला था बंद:अंगूठे पर लगाया स्याही का निशान, नव-मतदाताओं में दिखा उत्साह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

90 साल की बुजुर्ग पहुंची बूथ,गेट होने वाला था बंद:अंगूठे पर लगाया स्याही का निशान, नव-मतदाताओं में दिखा उत्साह

90 साल की बुजुर्ग पहुंची बूथ,गेट होने वाला था बंद:अंगूठे पर लगाया स्याही का निशान, नव-मतदाताओं में दिखा उत्साह

सीकर : सीकर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय खत्म हो गया है। आखिरी वक्त पर कुछ लोग भागते हुए वोट डालने पहुंचे। सिर्फ एक मिनट पहले एसके कॉलेज में 90 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची। ठीक 6 बजे बूथों का गेट बंद कर दिया गया। दोपहर के समय बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहा। सुबह मतदान की स्पीड तेज थी।

मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। ग्रुपों में महिलाएं वोट डालने आई तो कोई परिवार सहित पहुंचा। वहीं नव-विवाहित जोड़े भी पहुंचे। सीकर का युवक मतदान के लिए स्पेशल कनाडा से आया। बता दें कि सीकर में भाजपा ने तीसरी बार सुमेधानंद सरस्वती को टिकट दिया है जबकि इंडिया गठबंधन से CPIM के उम्मीदवार कॉमरेड अमराराम मैदान में हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

नविवाहित जोड़े ने किया मतदान

लोकसभा क्षेत्र सीकर के विधानसभा क्षेत्र धोद बूथ 7 पर सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवविवाहित राकेश और प्रियंका ने भी शादी के बाद मतदान किया।

नव- मतदाता का जोश, ‘पहले मतदान फिर जलपान’

  • सानवी जोशी ने 18 साल की होने पर आज पहली बार वोट दिया।
  • सानवी ने बताया कि वह छुटि्टयां मनाने अपनी बुआ के घर जयपुर गई थी। सिर्फ वोट देने के लिए सीकर आई।
  • सानवी ने वोट देने के बाद ही जलपान किया।
वोटिंग खत्म होने के एक मिनट पहले पहुंची 90 साल की बुजुर्ग

एसके स्कूल में वोट देने आई बुजुर्ग महिला
एसके स्कूल में वोट देने आई बुजुर्ग महिला
शाम 5 बजे तक48.68 वोटिंग

  • लक्ष्मणगढ़ में 50.08 प्रतिशत
  • धोद में 52.25 प्रतिशत
  • सीकर में 54.78 प्रतिशत
  • दांतारामगढ़ में 52.50 प्रतिशत
  • खंडेला में 47.56 प्रतिशत
  • नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत
  • श्रीमाधोपुर में 40.21 प्रतिशत
  • चौमूं में 49.74 प्रतिशत

वोट के बाद भाई-बहन स्याही का निशान दिखाते

श्रीमाधोपुर में पोलिंग बूथ पर भाई-बहन वोट करने आए
श्रीमाधोपुर में पोलिंग बूथ पर भाई-बहन वोट करने आए
मतदान में महिलाओं में दिखा उत्साह

इस्लामिया पीजी कॉलेज बूथ में वोटिंग के बाद महिलाएं स्याही का निशान दिखाते हुए
इस्लामिया पीजी कॉलेज बूथ में वोटिंग के बाद महिलाएं स्याही का निशान दिखाते हुए
जिले में 2088 पोलिंग बूथ

  • लोकसभा चुनाव के लिए सीकर जिले में 2088 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
  • 382 केंद्र शहरी और 1706 केंद्र ग्रामीण इलाके में बनाए गए हैं।

दादिया बूथ पर वोट करने आई महिलाएं

कुरेशियान मोहल्ले में वोटिंग के बाद इकठ्ठे हुए लोग

अंगूठे पर लगाया स्याही का निशान

श्रीमाधोपुर के मउ बूथ पर दोनों हाथ नहीं होने के कारण दिव्यांग शंकर कुड़ी के पैर के अंगूठे पर स्याही का निशान लगाया गया।

विधायक राजेन्द्र पारीक ने किया मतदान

4400 स्काउट गाइड बूथों पर दे रहे ड्यूटी

दोपहर 2 बजे तक 34.68 प्रतिशत मतदान

  • लक्ष्मणगढ़ में 34.62 प्रतिशत
  • धोद में 36.45 प्रतिशत
  • सीकर में 38.10 प्रतिशत
  • दांतारामगढ़ में 36.0 प्रतिशत
  • खंडेला में 34.4 प्रतिशत
  • नीमकाथाना में 30.2 प्रतिशत
  • श्रीमाधोपुर में 31.3 प्रतिशत
  • चौमूं में 36.40 प्रतिशत

तस्वीरों में मतदान के फोटो

माता-पिता वोट देने गए, बाहर बैठे बच्चे

मतदाताओं की मदद कर रहे एनसीसी कैडेट्स

दांता के बूथ पर बुजुर्ग महिला को मतदान कराने ले जाते हुए एनसीसी कैडेट्स
दांता के बूथ पर बुजुर्ग महिला को मतदान कराने ले जाते हुए एनसीसी कैडेट्स

दोपहर 1 बजे तक 31.6 प्रतिशत मतदान

  • लक्ष्मणगढ़ में 32.3 प्रतिशत
  • धोद में 33.2 प्रतिशत
  • सीकर में 36.5 प्रतिशत
  • दांतारामगढ़ में 34.3 प्रतिशत
  • खंडेला में 31 प्रतिशत
  • नीमकाथाना में 26.9 प्रतिशत
  • श्रीमाधोपुर में 26.1 प्रतिशत
  • चौमूं में 32.5 प्रतिशत

डोटासरा बोले- देश में लोगों को बोलने की आजादी नहीं

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
  • डोटासरा ने कहा कि दो बार सांसद रह चुके सुमेधानंद सरस्वती यहां साधु के भेष में आए थे। उन्होंने सीकर को आश्रय स्थल बनाया फिर अचानक राजनीति में प्रवेश किया। फिर लोगों ने मोदी और सरस्वती की बातों पर विश्वास करके दो बार सरस्वती को संसद भी बनाया लेकिन मोदी और सरस्वती दोनों ही कुछ नहीं कर पाए।
  • केंद्र के उपक्रमों में 30 लाख पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार ने उनमें लोगों को भर्ती करने का कोई काम नहीं किया। सरकार के विरोध में आज किसान सड़कों पर बैठा है।
  • देश में लोगों को बोलने की और काम करने की आजादी नहीं है। सरकार 2014 में महिला सशक्तिकरण की बात करती थी लेकिन आज देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ।

श्रीमाधोपुर में मतदान जागरूकता के लिए लगाई गई हेला टोली टीम

ग्रुप में वोट देने आई महिलाएं

  • सीकर ग्रामीण क्षेत्र के बूथ नंबर 195 पर महिलाओं ने मतदान किया।
  • महिलाओं ने कहा कि वोट जरूरी है इसलिए वे घर के काम छोड़कर वोट करने के लिए आई हैं।
मतदान का बहिष्कार कर हंगामा कर रहे मतदाता

  • खाचरियावास गांव के भाग संख्या 114 बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हैं।
  • लोगों का कहना है कि पानी और सड़क की परेशानी का अब तक समाधान नहीं हुआ हैं।
  • गांव के हर घर में एक महीने में तीन टैंकर आते हैं। बीते दिनों यहां ठेकेदार ने पंप सेट लगाया था उसे भी निकालकर ले गए।
  • इस गांव में 365 मतदाता हैं।

वोट देने धूप में खड़े मतदाता

सीकर के चंदपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बने बूथ में धूप में खड़े मतदाता

11 बजे तक इतना रहा वोटिंग प्रतिशत
  • लक्ष्मणगढ़ में 20.37
  • धोद में 22.18
  • सीकर में 24.73
  • दांतारामगढ़ में 22.71
  • खंडेला में 20.5
  • नीमकाथाना में 18.12
  • श्रीमाधोपुर में 17.01
  • चौमूं में 21.81

डाक बंगला मतदान केंद्र में लाइन में खड़ी मुस्लिम महिला मतदाता

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • लक्ष्मणगढ़ – 9.28 प्रतिशत
  • धोद – 9.79 प्रतिशत
  • सीकर- 10.69 प्रतिशत
  • दांतारामगढ़ – 10.77 प्रतिशत
  • खंडेला- 9.75 प्रतिशत
  • नीमकाथाना- 9.21 प्रतिशत
  • श्रीमाधोपुर- 7.17 प्रतिशत
  • चौमू – 10.87 प्रतिशत

नव-विवाहिता ने दिया वोट

बूथ नम्बर 188, राणासर, नीमकाथाना में नव-विवाहिता ने ससुराल जाने से पहले वोट किया।

श्रीमाधोपुर में देवरानी-जेठानी ने एक साथ डाला वोट

बूथ के बाहर अमराराम का बोर्ड लगने की शिकायत

बूथ संख्या 71/72 हरदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम का होर्डिंग बोर्ड लगा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि होर्डिंग की शिकायत जानकारी मिल चुकी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अभी कुछ ही समय में हटवा दिया जाएगा।

वोट के बाद सेल्फी का क्रेजबजाज रोड पर वर्तमान विद्या विहार स्कूल में बूथ है, जिसमें वोट डालने के बाद मतदाता सेल्फी लेते हुए।

बजाज रोड पर वर्तमान विद्या विहार स्कूल में बूथ है, जिसमें वोट डालने के बाद मतदाता सेल्फी लेते हुए।

सीकर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने पिपराली गांव के बालाणा जोहड़ की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र 219 में सुबह 7:15 के मुहूर्त में मतदान किया। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करके और हवन यज्ञ करके आज मतदान किया है। मैं पूर्ण आश्वस्त हूं कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। और मैं भी उसमें भागीदार बनेगा। प्रतिद्वंदियों के लिए उन्होंने कहा कि यदि विकास नहीं दिखता है तो आंखें दिखा कर चश्मा बनवा ले।

Related Articles