[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए फतेहपुर में हुई वोटिंग:52.51% मतदान, पहली बार वोट देने पहुंचे मतदाताओं को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए फतेहपुर में हुई वोटिंग:52.51% मतदान, पहली बार वोट देने पहुंचे मतदाताओं को किया सम्मानित

झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए फतेहपुर में हुई वोटिंग:52.51% मतदान, पहली बार वोट देने पहुंचे मतदाताओं को किया सम्मानित

फतेहपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया है। झुंझुनं लोकसभा क्षेत्र की फतेहपुर विधानसभा में 52.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने शाम को ईवीएम जमा करवा दी। इससे पहले सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। शाम को एक बार फिर मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं।

इस तरह हुई वोटिंग

  • शाम 5 बजे तक 46.72 %
  • दोपहर 3 बजे तक वोटिंग – 38.3 %
  • दोपहर 1 बजे तक वोटिंग-30.72%
  • सुबह 11 बजे तक वोटिंग19.87%
  • सुबह 9 बजे तक वोटिंग-8.93%

गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।

आम आदमी पार्टी के नेता तैयब मेहराब खान ने भी किया मतदान
आम आदमी पार्टी के नेता तैयब मेहराब खान ने भी किया मतदान
फतेहपुर के बिरानिया ग्राम में मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने किया मतदान
फतेहपुर के बिरानिया ग्राम में मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने किया मतदान
पोदार स्कूल के बूथ नंबर 142 पर नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र मिले तो खिले चेहरे
पोदार स्कूल के बूथ नंबर 142 पर नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र मिले तो खिले चेहरे
भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी अपनी तीन पीढियां के साथ अपने पिता पुत्र और खुद अपने गांव रोसावा में मतदान करने के बाद
भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी अपनी तीन पीढियां के साथ अपने पिता पुत्र और खुद अपने गांव रोसावा में मतदान करने के बाद
पोदार स्कूल के बूथ संख्या 124 पर मतदान करने के बाद सेल्फी लेते हुए दंपती।
पोदार स्कूल के बूथ संख्या 124 पर मतदान करने के बाद सेल्फी लेते हुए दंपती।
सीरियस के देवड़ा स्कूल के मतदान संख्या 141 पर मतदान करने के लिए जाते हुए बुजुर्ग दंपती।
सीरियस के देवड़ा स्कूल के मतदान संख्या 141 पर मतदान करने के लिए जाते हुए बुजुर्ग दंपती।
देवड़ा स्कूल के भाग संख्या 141 पर मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं।
देवड़ा स्कूल के भाग संख्या 141 पर मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं।
एसके देवड़ा स्कूल के भाग संख्या 142 में पार्षद अर्चना रूथला ने मतदान किया।
एसके देवड़ा स्कूल के भाग संख्या 142 में पार्षद अर्चना रूथला ने मतदान किया।
फतेहपुर में बूथ संख्या 144 जांगिड़ वैदिक विद्यालय में पहली बार मतदान करने पहुंची रजनी कुमारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए
फतेहपुर में बूथ संख्या 144 जांगिड़ वैदिक विद्यालय में पहली बार मतदान करने पहुंची रजनी कुमारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए
फतेहपुर में बूथ संख्या 144 जांगिड़ वैदिक विद्यालय में मतदान के लिए कतार में लगे वोटर।
फतेहपुर में बूथ संख्या 144 जांगिड़ वैदिक विद्यालय में मतदान के लिए कतार में लगे वोटर।

मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 254545 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 132710और महिलाएं 121842हैं।

Related Articles