[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में सांडों की लड़ाई में मासूम घायल:दो सांडों लड़ते हुए बच्चे को लिया चपेट में, पैर टूटा, सिर फटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में सांडों की लड़ाई में मासूम घायल:दो सांडों लड़ते हुए बच्चे को लिया चपेट में, पैर टूटा, सिर फटा

पाली में सांडों की लड़ाई में मासूम घायल:दो सांडों लड़ते हुए बच्चे को लिया चपेट में, पैर टूटा, सिर फटा

पाली : पाली में दो सांडों ने लड़ते हुए पास से गुजर रहे 10 साल के मासूम को चपेट में ले लिया। उनकी चपेट में आने से लड़के का पैर टूट गया और सिर फट गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार अजमेर हाल पाली के जोधपुर रोड स्थित पाइप फैक्ट्री में काम करने वाले राधेश्याम मेघवाल का 10 साल का बेटा पिन्टू रविवार शाम को खेलने के लिए फैक्ट्री से बाहर निकला। इस दौरान बाहर दो सांड लड़ रहे थे। पिन्टू कुछ समझता इससे पहले ही सांड लड़ते हुए उससे टकरा गए। जिससे वह नीचे गिर गया। एक सांड का पैर उसके पैर पर लगने से पैर की हड्डी टूट गई नीचे गिरने से सिर फट गया। और पसिलयों में भी चोटे आई। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर लोग फैक्ट्री से बाहर आए और सांडों से बचाया और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रविवार देर शाम को लाए। जहां उसका इलाज जारी है।

सालों पुरानी मवेशियों की समस्या, समाधान कब होगा
शहर भर में गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर मवेशी विचरण करते नजर आ जाते है। इनकी टक्कर से पहले भी कई जने घायल होकर हॉस्पिटल पहुंच चुके है। जिनमें बच्चों से लेकर वृद्ध तक शामिल है। कई प्रशासन भी इसे शहर की गंभीर समस्या मानता है लेकिन स्थिति यह है इसका समाधान करने को लेकर नगर परिषद कुछ नहीं कर पा रही है। शहर के इंद्रा कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, सूरजपोल क्षेत्र, नहर पुलिया, नया गांव रोड, पल्लिवालों का बास सहित कई मोहल्ले है। जहां मवेशियों का डेरा लगा रहता है। लेकिन शहरवासियों को मवेशियों से राहत दिलाने को लेकर नगर परिषद अभी तक कोई प्रभावी प्लान तैयार नहीं कर सकी है।

Related Articles