बीकानेर : गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर आम लोगों को धमकाने और फिरौती मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यापारी ने जहां दो करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई है, वहीं बीकानेर के रामपुरा बस्ती में रहने वाले युवक के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने फिरौती नहीं देने पर परिजनों को मारने की धमकी दी है।
रामपुरा बस्ती में गली नंबर दो में रहने वाले विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया है कि चार पांच दिन पहले वो लालगढ़ फाटक के पास से जा रहा था, तभी रामपुरा बस्ती में रहने वाले हरीश पूनिया ने खुद को रोहित गोदारा का आदमी बताते हुए हफ्ता देने की डिमांड रखी। रुपए देने से मना करने पर गाली गलौज की। बाद में विक्रम सिंह के घर पर हमला हुआ। लोहे की रोड से उसके घर के दरवाजे पर हमले किए गए। घर के आगे खड़ी बाइक को तोड़ दिया गया। इस वक्त घर में पत्नी और बेटी अकेले थे। आरोप है कि पत्नी को गंदी गालियां दी गई। हरीश पुनिया के साथ एक और युवक था।
एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी
विक्रम सिंह का आरोप है कि मुक्ता प्रसाद नगर में उसकी एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की गई। कई घंटे तक विक्रम सिंह थाने में बैठा रहा, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। उसे वापस रवाना कर दिया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज हो सकी। अब पुलिस आरोपी युवक हरीश पुनिया की तलाश कर रही है।