फर्जी डिग्री जारी करने वाले 2 दलाल और पीटीआई गिरफ्तार:एसओजी का OPJS यूनिवर्सिटी कैंपस में सर्च, फर्जी डिग्री, खेल प्रमाणपत्र और रिकॉर्ड किए जब्त
फर्जी डिग्री जारी करने वाले 2 दलाल और पीटीआई गिरफ्तार:एसओजी का OPJS यूनिवर्सिटी कैंपस में सर्च, फर्जी डिग्री, खेल प्रमाणपत्र और रिकॉर्ड किए जब्त
जयपुर : एसओजी ने फर्जी डिग्री जारी करने वाले 2 दलालों और 1 पीटीआई को गिरफ्तार किया है। एसओजी की 5 टीमों ने बुधवार को चूरू जिले के राजगढ़ में स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में सर्च की कार्रवाई की। इस दौरान एसओजी को वहां से फर्जी डिग्री और खेल प्रमाण पत्र मिले। एसओजी ने इन दस्तावेजों के साथ ही यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड को जब्त किया है और जयपुर मुख्यालय लेकर आई है।

एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनको सूचना मिली कि सुभाष पूनिया (52) पुत्र गुरुदयाल निवासी बेरासर घुमाना थाना राजगढ़ (चूरू), उसका बेटा परमजीत हाल पीटीआई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुर्जा पंचायत समिति बसेड़ी (धौलपुर) अपने साथियों के साथ मिलकर कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र, फर्जी मेडल और बैक डेट में एडमिशन दिलाने का काम संगठित गिरोह के रूप में करता है।
वीके सिंह ने बताया- सूचना पर एसओजी ने शिकायत दर्ज की और जांच एडिशनल एसपी सतनाम सिंह को दी। जांच में सामने आया कि आरोपी सुभाष पूनिया कई यूनिवर्सिटी के दलाल के रूप में काम करता है। वह विशेष रूप से चूरू जिले के राजगढ़ स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में दलाली करता है। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट से मिलीभगत कर बैक डेट में फर्जी डिग्री, मेडल और प्रमाण पत्र जारी करवाता है। साथ ही फर्जी डिग्री और प्रमाण पत्र का सत्यापन शिक्षा विभाग में कार्यरत कुछ स्टाफ और यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट से मिलीभगत कर करवाता है। इस पर एसओजी ने एफआईआर दर्ज की।
एसओजी ने डिकॉय ऑपरेशन कर पकड़े बदमाश
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- इस मामले की जांच एडिशनल एसपी एसओजी धर्माराम गिल्ला को दी गई। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी ने डिकॉय ऑपरेशन की योजना बनाई गई। योजना के तहत एक व्यक्ति को लाइब्रेरियन की डिग्री बैक डेट में दिलाने की बात करने के लिए आरोपी सुभाष पूनिया के पास भेजा। यह सौदा 50 हजार में तय हुआ और सुभाष के कहने पर 20 हजार एडवांस के रूप में उसके बेटे परमजीत के खाते में डाले गए।
पैसे डालने के कुछ दिनों के बाद आरोपी सुभाष ने लाइब्रेरियन की फर्जी डिग्री वॉट्सऐप पर भेज दी। 9 अप्रैल को आरोपी सुभाष ने मूल डिग्री ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के पास राजगढ़ में देना तय किया। इस पर एडिशनल एसपी धर्माराम गिल्ला भी उस व्यक्ति के साथ गए। मुलाकात के दौरान आरोपी सुभाष ने बताया कि संबंधित डिग्री सरदार शहर में प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र अमरचंद शर्मा निवासी वार्ड नं. 25, पुगलसर बास सरदारशहर (चूरू) के पास है। आरोपी ने बाकी के पैसों की मांग की, इस पर एसओजी ने सुभाष को मौके से ही डिटेन कर लिया। इसके बाद टीम ने सुभाष के घर पर सर्च किया। इस दौरान दूसरी टीम सरदारशहर पहुंची और प्रदीप शर्मा को फर्जी डिग्री के साथ डिटेन किया।
तीसरी टीम धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में एसआई ईश्वर प्रसाद थाना बसेड़ी के नेतृत्व में गठित की गई, जिसने परमजीत पुत्र सुभाष पूनिया हाल पीटीआई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुर्जा पंचायत समिति बसेड़ी (धौलपुर) को उसके घर से कुछ दस्तावेजों के साथ डिटेन किया और एसओजी टीम को सौंप दिया।

सुभाष फर्जी डिग्री करवाता है प्रिंट
एसओजी को जांच में यह भी पता चला है कि सुभाष पूनिया राजगढ़ में बस स्टैंड के पास स्थित शेखावटी प्रिंटर्स नामक दुकान से फर्जी डिग्रियां प्रिंट करवाता है। इसकी जांच के लिए चौथी टीम सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनगढ़ चौकी एसओजी के निर्देशन में गठित की गई। चौथी टीम ने शेखावटी प्रिंटर्स के संचालक राकेश( 40) पुत्र काशीराम शर्मा निवासी वार्ड नं. 27 राजगढ़ (चूरू) से पूछताछ की गई और दुकान में मौजूद लैपटॉप और कम्प्यूटर को जब्त किया गया।
फर्जी डिग्री के आधार पर इन लोगों ने ली नौकरी
–गणपत लाल पुत्र मोहनलाल, निवासी जाखल (सांचौर) हाल पीटीआई राजकीय उच्च प्राथमिक शाला सीलोसन।
-विक्रम पुत्र नरपत राम कोहलानियों की ढाणी, चितलवाना (जालोर) हाल पीटीआई राजकीय उच्च प्राथमिक शाला वार्ड नं. 2 कोलियों की गढ़ी, होतिगांव
-नरेन्द्र पुत्र मोतीराम, निवासी दाता पोस्ट सरनाऊ (सांचौर) हाल पीटीआई सांचौर
परीक्षा में डमी कैंडिडेट भी बैठाया
जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने पीटीआई की योग्यता के लिए ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से न केवल फर्जी बीपीएड की डिग्री प्राप्त की, बल्कि परीक्षा में डमी कैडीडेंट भी बैठाया। इसकी एसओजी अलग से जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009661


