[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मैं अनेक लोग लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मैं अनेक लोग लाभान्वित

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मैं अनेक लोग लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा पंसारी लायंस हॉस्पिटल बगड़ रोड झुंझुनू में 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक विशाल‌ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन महरूम इदरीश पठान की याद में उनके परिवार मो. ईशहाक पठान, लायन शरीफ पठान, सलीम पठान व सोयल पठान के आर्थिक सौजन्य से टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा किया गया। शिविर में 240 नेत्र रोगियों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर दवाइयां एवं चश्मे निःशुल्क वितरण किए गये व चयनित 19 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन टीबडेवाला अस्पताल झुंझुनू में रियायती दर पर करवाए जाएंगे। शिविर मे अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल द्वारा 125 रोगियों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप रोगियों की जांच एवं फिजियोथैरेपी डॉक्टर्स द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया।

शिविर में दानदाता परिवार के मो. ईशहाक पठान, लायन शरीफ पठान, सलीम पठान, सोयल पठान, लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, किशन लाल जांगिड़, ओम प्रकाश जांगिड़, राम प्रताप कुमावत, महिपाल सिंह, मुबारक अली पठान, डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, गोपाल कृष्ण गुप्ता, श्याम सुंदर जालान नुवा वाले, रघुनाथ पोद्दार, शरीफ पठान, मुबारक अली पठान, नागरमल जांगिड़, महेश अग्रवाल एवं पवन खेतान सहित अन्य जन ने सेवा कार्य किया।

Related Articles