[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लावारिस हालत में घूमती मिली नाबालिग:चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने सदर पुलिस के साथ किया रेस्क्यू, परिजनों की तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लावारिस हालत में घूमती मिली नाबालिग:चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने सदर पुलिस के साथ किया रेस्क्यू, परिजनों की तलाश जारी

लावारिस हालत में घूमती मिली नाबालिग:चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने सदर पुलिस के साथ किया रेस्क्यू, परिजनों की तलाश जारी

चूरू : चूरू सदर थाना क्षेत्र के गांव घंटेल में लावारिस हालत में घूम रही एक नाबालिग लड़की का चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू किया है। नाबालिग लड़की की पहचान नहीं हुई है। उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि 1098 पर सूचना मिली कि गांव घंटेल में एक नाबालिग लड़की लावारिस घूम रही है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया। चाइल्ड लाइन ऑफिस लाकर उसकी काउंसिलिंग की गई। जिसमें सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि नाबालिग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। जिसको सखी सेंटर भेजा गया है। पन्ने सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि नाबालिग तीन दिन पहले घर से बिना बताए निकली है। जो किसी तरह ट्रेन से दिल्ली आ गयी थी। वहां से दिल्ली बीकानेर ट्रेन में बिना टिकट के बैठ गयी थी। चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम नाबालिग के बताये अनुसार उसके परिजनों की तलाश कर रही है।

Related Articles