भाजपा प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक संपन्न
विधानसभा कोर कमेटी एवं संचालन समिति की बैठकों की जिम्मेदारियां तय की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक बगड़ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लोकसभा संयोजक दशरथ सिंह शेखावत ने लोकसभा की सभी विधानसभा के प्रभारी, संयोजक एवं विस्तारकों को 3 व 4 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा में होने वाली विधानसभा संचालन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक की जिम्मेदारियां सौंपी। प्रत्येक विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रभारी बाबा बालक नाथ कोर कमेटी एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की बैठक लेंगे।
इस मौके पर लोकसभा संयोजक अंकुर महेश्वरी, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, योगेंद्र मिश्रा, राजेश दहिया, खेतड़ी प्रभारी रतन सिंह तंवर, संयोजक शेर सिंह निर्वाण, सूरजगढ़ प्रभारी उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, संयोजक रणवीर नाडा, पिलानी प्रभारी सेवाराम गुप्ता, संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, झुंझुनूं प्रभारी मोहनलाल चूड़ीवाल, मंडावा प्रभारी पंकज शर्मा, संयोजक प्यारेलाल ढुकिया, नवलगढ़ प्रभारी विश्वंभर पूनिया, संयोजक सुनील सामरा, उदयपुरवाटी प्रभारी सुरेंद्र सैनी फूलवाला, संयोजक ख्यालीराम गुर्जर, फतेहपुर प्रभारी राजेश बाबल, संयोजक बजरंग सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, महेश जीनगर सहित प्रत्येक विधानसभा के विस्तारक भी उपस्थित रहे।