राजकीय मोदीसन महाविद्यालय का किया लोकार्पण
राजकीय मोदीसन महाविद्यालय का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे की राजकीय मोदीसन महाविद्यालय का लोकापर्ण किया गया ।जयराम मिश्रा ने जानकारी दी कि महंत दिनेशगिरी के सानिध्य में आयोजित लोकापर्ण समारोह में मोदीसन के ट्रस्टी जय कुमार मोदी, वीर मोदी, परी मोदी, विधायक हाकम अली खां, सभापति मुश्ताक नजमी, उपसभापति निकिता रिणवा, बाबूलाल झालानी, भामाशाह जुगल किशोर सराफ आदि विशिष्ट अतिथि थे । इस अवसर पर कालेज परिसर में हवन एवं यज्ञ का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। लोकापर्ण समारोह में प्रो.एचपी शर्मा,मोहनलाल धानुका,सुनील केशान, सीताराम सोनी, ओपी जाखड, रमाकांत गोयनका, रामबचन मील, थावरमल माहिच, मनोज शर्मा, सुभाष जालेन्द्रा, रवि पाराशर, अजीत मिश्रा, सुनील बूबना, स्काउटर मोतीराम महिचा सहित अनेक जनप्रतिनिधी मौजूद रहें।
भामाशाह मोदीसन चेरिटेबल ट्रस्ट ने बनवाकर दिया कालेज
राजकीय महाविद्यालय के लिए मोदीसन चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के भामाशाह गिरधारीलाल मोदी, सांवरमल मोदी ने चुरू रोड पर कालेज के लिए 17 बीधा भूमि का दान किया तथा करीबन दो करोड की लागत से भवन बनवाकर दिया और प्रशासन की विशेष मांग पर 15 लाख का फर्नीचर भी बनवा कर दिया ।गत सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक कालेज खोले जाने की धोषणा के बाद से मोदीसन राजकीय महाविद्यालय प्रदेश का पहला महाविद्यालय है जिसको भामाशाह ने पहले ही सत्र में बनवा कर सरकार को सौंपा है । ट्रस्टी जय मोदी ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के बाद नवनिर्मित भवन को सरकार के प्रतिनिधीयों को सौंप दिया जायेंगा और आगामी सत्र से नवीन भवन में विद्यार्थी पढाई कर सकेंगे ।
शिक्षा पर करोडों रूपयें खर्च कर चुका है मोदीसन ट्रस्ट
मोदीसन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधी जयराम मिश्रा और सेवानिवृत प्रधानाचार्य थावरमल महिचा ने जानकारी दी कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर मोदीसन कस्बें में करोडों रूपयें खर्च कर चुका है ।मोदीसन ट्रस्ट ने नेवटिया राजकीय सीसै स्कूल में 75 लाख की लागत से सांइस लैब, मोहनलाल मोदी प्रावि 80 लाख की लागत से से भवन , राप्रावि संख्या पांच 40 लाख की लागत से भवन, सर्व शिक्षा अभियान में करीबन 20 लाख की लागत से विकास कार्य करवाये हैं।इसके अलावा कस्बे को मोदी हास्पिटल के रूप में भी अनुपम भेंट दी है ।