[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर लोगों ने किया भव्य स्वागत, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर लोगों ने किया भव्य स्वागत, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्री 108 ओमदास महाराज एक दिवसीय दौरे पर है फतेहपुर व उदनसर गांव पहुंचे। जहां श्री बुधगिरी मढी के नीचें मधुसूदन भिंडा के नेतृव मे जोरदार स्वागत किया। उदनसर गांव के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उदनसर गांव के ग्रामीणों द्वारा स्वामी जी के आगमन पर भव्य रथ यात्रा निकाली ग्रमीणों ने फूल बरसाये। मगंलचंद बेरवाल, हिरा सिंह, महेश कुमार के नेतृव मे झाबरमल, सुरजाराम, टोडाराम, बृजलाल, राजेन्द्र कुमार, इन्द्रपाल, श्रवण, पवन, सीताराम, महेन्द्र, सुरेश, जितेन्द्र, व्रिकम ने स्वागत किया। उदनसर से आते समय ओमदास महाराज का पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा के घर पहुचे। जंहा पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा की पत्नी, द्रोपति देवी सहित भिंडा परिवार ने शॉल ओढाकर सम्माान किया।

इस दौरान रामनिवास सैनी राम अवतार बिजारणिया, पुरुषोत्तम आचार्य बहादुर सिंह, एडवोकेट जितेंद्र सिंह, गुट्टू नाई, जितेंद्र चौहान, सुनील राठौर विकास महिचा, पार्षद कैलाश मिश्रा, सांवरमल सिगोदिया, सूर्य प्रकाश आचार्य, पार्षद प्रतिनिधी सतनारायण प्रधान, प्रकाश दायमा, चेतन योगी, रमेश भोजक, पकंज दानोदिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles