[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसबीआई बैंक खेतड़ी में 10 लाख रुपए गबन करने वाले आरोपी मनोज कुमार को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

एसबीआई बैंक खेतड़ी में 10 लाख रुपए गबन करने वाले आरोपी मनोज कुमार को किया गिरफ्तार

आरोपी मनोज कुमार से गबन किए 10 लाख रुपए किये बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने देर शाम को एसबीआई बैंक में दस लाख रुपए के गबन के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दस लाख रुपए भी बरामद किए गए है।

थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 26 मार्च को खेतड़ी एसबीआई शाखा प्रबंधक हरिशचंद्र ने रिपोर्ट दी कि खेतड़ी शाखा करेंशी चेस्ट ब्रांच है, जिसमें आसपास की सभी ब्रांचों का कैश आता व जरूरत के अनुसार दिया जाता है। ब्रांचों में कैश लाने व ले जाने का काम सीएमएस कंपनी की गाड़ी करती है, जिसका कर्मचारी मनोज कुमार है। 8 मार्च 2024 को शिमला ब्रांच से गाड़ी में दस लाख रुपए भेजे गए। शाखा से भेजे गए रुपयों का बॉक्स मनोज शाखा में करीब तीन बजे लेकर आया तथा रुपयों को बक्से में ही छोड़कर कांउटर तीन के पास रख दिया। इसके बाद दो दिन अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहा।

11 मार्च को फिर शिमला से बीस लाख रुपए की डिमांड आई तो सीएमएस के कर्मचारी मनोज कुमार को बीस लाख रुपए दिए गए तो कर्मचारी मनोज कुमार ने कांउटर के पीछे पड़े बक्से में रख लिए। जिससे पूर्व में रखे दस लाख व 11 मार्च को दिए बीस लाख रुपए डालकर ले गया। इसके बाद उसी दिन शिमला शाखा से पांच लाख रुपए वापस भेजे तो कर्मचारी मनोज कुमार बक्से के बजाय थैले में रूपए लेकर शाखा में आया। इसके बाद रकम का मिलान करने पर शाम को फर्क आया तो जांच की गई।

इस दौरान जांच में 8 मार्च को जो दस लाख रुपए का कैश आया उसकी ना तो गिनती की गई ओर ना ही जमा करवाए गए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी माकड़ो निवासी मनोज कुमार पुत्र यादराम जाति जाट से सख्ती से पूछताछ करने पर वारदात कबूल कर ली। जिस पर पुलिस ने गबन करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दस लाख रुपए की राशि बरामद कर ली है।

इस दौरान टीम में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एसआई बनवारीलाल, कांस्टेबल राजवीर, महेश कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।

 

Related Articles