झुंझुनूं के हमाद ने डॉक्टर बन परिवार का नाम रौशन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं के हमाद अहमद हसन ने एमबीबीएस 2024 की फाइनल एग्जाम क्लियर कर परिवार का नाम रौशन किया है। हमाद झुंझुनूं के नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष व समाज सेवी नेता अली हसन परवेज उर्फ बाबू के पुत्र है। हमाद अपने परिवार के पहले सदस्य है, जिसने एमबीबीएस पास कर डॉक्टर बने है। उन्होंने बताया कि मेरे दादा जाफर हुसैन व चाचा जहांगीर की प्रेरणा से मुझे यह जज्बा मिला। जब छोटा तो दादा और चाचा हमेशा डॉक्टर कहकर बुलाते थे। उनकी इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बनू । उनकी दुआ और मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हुं।
हमाद अहमद के डॉक्टर बनने पर कांग्रेस नेता एमडी चोपदार, थ्री डॉट्स स्कूल के इब्राहिम खान पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी, आरिफ, मनोज चोपदार, बैबी भाई, एडवोकेट शब्बीर अली, इरशाद अली, मुख्तार, लालू, पीरू, मतलुब चायल, इकबाल खान मलवान, सजाद मलवाण, सलीम मोती, इम्तियाज तगाला, राकेश सुण्डा, फिरोज खान, रफीक पहाडियान, शब्बीर गहलोत, कदीर अंसारी, हसन अली सुलताना, हाली असलम लोहार, रफीक मिर्जा, बाबू चौहान, रियाज चायल, इकबाल सब्जी फरोश, लियाकत राइन, गुड्डू खां, राजू सब्जी फरोश समेत अन्य समाज गणमान्य लोगां ने खुशी व्यक्त करते हुए हमाद को बधाई दी है।