जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपा राजनेताओं बड़बोलापन बढ़ने लगा है । झुंझुनू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पहले से कर्मचारियों अधिकारियों को धमकाने को लेकर विवादों में रहे हैं । हाल ही में झुंझुनू लोकसभा की पूर्व सांसद अधिकारियों व कर्मचारियों को डरा धमका कर भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का प्रयास कर रही है । झुंझुनू कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने पूर्व सांसद के बयानों की आलोचना करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में लोगों में डरा कर धमकाकर वोट हासिल करने के संस्कार बन गए है।पूर्व सांसद के यह बोल भाजपा की हिटलरशाही सोच से प्रेरित है ।सुण्डा ने कहा कि झुंझुनू लोकसभा की जनता विधानसभा चुनाव के समय भी इन भाजपा नेताओं की खुमारी उतर चुकी है और अब लोकसभा चुनाव में भी उसे दोहराने के लिए तैयार है इसी डर से भाजपा के नेता बौखला रहे हैं और आए दिन सता का डर दिखा रहे हैं ।
आपको बता दे कि पूर्व सांसद संतोष अहलावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह सूरजगढ़ उपखण्ड में क्षेत्र सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अफसरों को चेतावनी दे रही है । अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं दिया तो वे अपने बिस्तर को कसकर रस्सी से बांध लें, उन्हें किसी भी सूरत में सूरजगढ़ क्षेत्र में नौकरी करने का अधिकार नहीं है। इस वीडियो में पूर्व सांसद और विधानसभा चुनाव में सूरजगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रही संतोष अहलातव ने बहुत कड़े शब्दों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है। यह वीडियो 30 मार्च को सूरजगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन का बताया जा रहा है। झुंझुनूं लोकसभा से भाजपा की टिकट पर शुभकरण चौधरी चुनाव मैदान में है, जो इनके सम्बन्धी भी है। कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व सांसद संतोष अहलावत सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ता को, मेरे वोटर और मेरे शुभचिंतक को कोई भी किसी भी दफ्तर में बैठकर सता नहीं पाएगा, ये मैं वादा करती हूं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि इस बार खुले मन से न्यौता दे रहे हैं, या तो आप सीख ले लेना नहीं तो अपने बिस्तर पर रस्सी कसकर बांध लेना, आगे पांच साल तक सूरजगढ़ में घूसने नहीं दूंगी।