टोडी मोहल्ला में एससी एसटी एक्ट आंदोलन में हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 टोडी मोहल्ला में 2 अप्रैल 2018 को एससी एसटी एक्ट आंदोलन में शहीद हुए समाज के लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई पार्षद हरर्मेन्द्र चनानीया ने बताया कि शहीद हुए समाज के हीरे थे जिन्होंने समाज के लिए बलिदान दिया उनको हमेशा याद रखना चाहिए उनसे हमें समाज की तरक्की की प्रेरणा भी मिलती रहेगी ।
इस अवसर पर पार्षद हरमेंद्र चनानिया, दाताराम चनानिया, प्रदीप मेहरड़ा, सुधीर बबेरवाल, रोहिताश चनानिया, विकास कुमार, प्रीतम बबेरवाल, मनोज, योगेश चनानिया, सचिन बबेरवाल, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।