[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक मिट्ठू का धर्मशाला में संपन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक मिट्ठू का धर्मशाला में संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : श्री रामनवमी महोत्सव को लेकर आज प्रथम तैयारी बैठक मिट्ठू का धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू जागरण मंच क्षेत्रीय संयोजक सुभाष शर्मा रहे साथ ही प्रांत संयोजक हुकुमचंद यादव, विभाग प्रभारी योगेंद्र हलवान, रामनवमी महोत्सव संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़, हिंदू जागरण मंच नवलगढ़ अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, जिला संयोजक हजारीलाल मीणा मंचस्थ रहे । विभाग प्रभारी योगेंद्र हलवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा नवलगढ़ में विगत 6 वर्षों से यह शोभा यात्रा बहुत ही भव्य तरीके से निकाली जाती है लेकिन इस बार हम सभी को मिलकर इसकी भव्यता को और बढ़ाना है और इस बार संख्या का लक्ष्य 51000 से ऊपर रखना है उन्होंने सभी को सुझाव देते हुए कहा कि हम कल से ही इस कार्य में जुट जाएं और अपने वार्ड गली मोहल्ले में इसे लेकर प्रचार प्रसार करें ।

मुख्य वक्ता के रूप में सुभाष शर्मा ने कहा आज भारत का प्रत्येक हिंदू जाग चुका है और क्योंकि 500 वर्षों बाद श्रीराम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है इसलिए हम सभी को रामनवमी महोत्सव को बहुत ही भव्यता से संपन्न करना है साथ ही उन्होंने कहा की माता बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका इस शोभायात्रा में रहने वाली है इसलिए सभी माताएं बहने घर-घर में जागृति पैदा करें और सभी से आग्रह करें की अधिक से अधिक मातृशक्ति इसमें अपनी भूमिका निभा सके साथी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का परिदृश्य पूरा विश्व देख रहा है कि भारत में किस प्रकार से संस्कृति को लेकर जागृति उत्पन्न हुई है उसको लेकर निश्चित रूप से हम सभी को यह गर्व होना चाहिए की हमारी सनातन संस्कृति आज विश्व में परचम लहरा रही है और हम सभी को कल से ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझ कर की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जुट जाना है।

बैठक में कार्यक्रम संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ ने कहा की पिछले वर्ष सभी ने खूब हर्ष उल्लास से इस महोत्सव को मनाया इस बार उससे भी दुगुने उत्साह के साथ हम सभी को इस महोत्सव को मनाना है साथ ही इस बार महिलाओ से विशेष आग्रह है की 5100 महिलाए केसरिया साफा पहनकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाए। बैठक के अंत में महेश मिश्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, संचालन प्रो. गिरधारीलाल ने किया ।

बैठक में ठाकुर आनंद सिंह, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, विश्वनाथ जोशी, शिवरतन मुरारका, मुरलीमनोहर चोबदार, सुमन वर्मा, योगेन्द्र मिश्र, विशाल पंडित, मनोज टांक, के डी यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, भैरोसिंह, गोवर्धन सिंह, सीताराम घोडेला, बाबूलाल चेजारा, द्वारका प्रसाद सोनी, सुभाष चोबदार, विशाल सोलंकी, महेश शर्मा, रतन गुरि, बाबुलाल टांक, द्वारका प्रसाद सोनी महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।

Related Articles