[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला आर्किटेक्ट करेंगी हैरिटेज वॉक, वॉटर व कन्स्ट्रक्शन मैंनेजमेंट वर्कशॉप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला आर्किटेक्ट करेंगी हैरिटेज वॉक, वॉटर व कन्स्ट्रक्शन मैंनेजमेंट वर्कशॉप

Architect: महिला आर्किटेक्ट आने वाले दिनों में हैरिटेज वॉक करने के साथ वॉटर मैंनेजमेंट, कन्स्ट्रक्शन मैंनेजमेंट पर मंथन करेंगी, इसके लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।

जयपुर : महिला आर्किटेक्ट आने वाले दिनों में हैरिटेज वॉक करने के साथ वॉटर मैंनेजमेंट, कन्स्ट्रक्शन मैंनेजमेंट पर मंथन करेंगी, इसके लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। यह बात डब्ल्यूआइसीसीआइ (वीक्की) आर्किटेक्चर राजस्थान की नई प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट कविता जैन ने कही। इससे पहले साल 2024-25 में वीक्की आर्किटेक्चर राजस्थान की प्रेसीडेंट आर्किटेक्ट कविता जैन व वाइस प्रेसीडेंट रेखा नेमानी के होने की घोषणा की गई।

डब्ल्यूआइसीसीआइ (वीक्की) आर्किटेक्चर राजस्थान की ओर से रविवार को रामबाग पैलेस में ग्रैंड गाला नाइट और हैंडिंग ऑवर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें फाउंडिंग प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट शालिनी गहलोत ने नयी प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट कविता जैन को हैंडोवर दिया। कार्यक्रम में वीक्की की साल 2022 से 2024 तक की एक्टिविटीज का जर्नी वॉक-थ्रू हुआ। इससे पहले महिला आर्किटेक्ट ने अपने अनुभव साझा किए।
नए साल के कार्यक्रमों की दी जानकारी
इस मौके पर नयी प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट कविता जैन ने नए साल के कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई सारे टेक्निकल सेशन जैसे वॉटर मैंनेजमेंट, कन्स्ट्रक्शन मैंनेजमेंट पर वर्कशॉप होगी। वीक्की ग्रुप के लिए आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स, फायनेन्शल मैंनेजमेंट, हैरिटेज वॉक कराई जाएगी।
काम सीखने में कभी भी हिचकिचाएं नहीं
फाउंडिंग प्रेसीडेंट आर्किटेक्ट शालिनी गहलोत ने कहा कि सभी महिला मेम्बर्स अपनी ग्रोथ के लिए वीक्की के प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, एक-दूसरे की मदद लें। नए साथियों को अपने सीनियर्स के साथ मिलकर काम करने और सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि काम सीखने में कभी भी हिचकिचाएं नहीं।
महिलाओं को खूब हंसाया
कार्यक्रम में प्रशस्ति सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडी के जरिए महिलाओं को खूब हंसाया। उसने कॉमेडी के जरिए कहा कि जब हम काम करते हैं तो बॉस में आलोचना करते हैं, लेकिन बॉस बनने पर हम भी वैसे ही हो जाते हैं।

Related Articles