मर्डर के लिए उकसाने वाली प्रेमिका गिरफ्तार:प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर पति ने गला दबाकर की थी पत्नी की हत्या
मर्डर के लिए उकसाने वाली प्रेमिका गिरफ्तार:प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर पति ने गला दबाकर की थी पत्नी की हत्या

चूरू : प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या करने वाले पति की बाद सोमवार को पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के उकसाने पर आरोपी पति ने पत्नी की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रेमिका को उसके पीहर से गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रही तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि 15 मार्च की रात मेहरी राजवियान निवासी रजाक खान ने अपनी पत्नी नजमा उर्फ रजिया का कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी थी। पीहर पक्ष की ओर से हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले की जांच में सामने आया कि रजाक और रूकसाना उर्फ साना उर्फ समीम के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें पत्नी नजमा उर्फ रजिया बाधा बन रही थी।
प्रेमिका रूकसाना उर्फ साना उर्फ समीम प्रेमी रजाक को अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए दबाव बनाती और उसकी हत्या करने के लिए उकसा रही थी। प्रेमिका के बार-बार उकसाने पर रजाक ने 15 मार्च की रात को कपड़े से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रजाक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
मामले की जांच में प्रेमिका के हत्या में शामिल होने पर पुलिस ने सोमवार दोपहर रूकसाना उर्फ साना उर्फ समीम को उसके पीहर रतननगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रेमिका को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।