[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ का स्नेह मिलन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देश

झुंझुनू : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ का स्नेह मिलन समारोह

झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ का स्नेह मिलन समारोह

झुंझुनू : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आज एक निजी होटल ग्रीन थार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री पदम श्री, एवीएसएम, खेल रतन अर्जुन अवॉर्डी ,कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझरिया ने की । विशिष्ट अतिथि लीग सचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन रामलाल स खनिया, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, चिड़ावा ब्लॉक सचिव सूबेदार सुरेश भालोठिया, गुढ्ढा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार छगन सिंह, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन विजय पाल सिंह राठौड़ ,झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार श्रीनिवास, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर सिंह, नेवल संस्था अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह चकबास, एयर फोर्स एसोसिएशन के सार्जेंट जय नारायण सिंह, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट रहे, मनजीत चौधरी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुरा व पूर्व सैनिक युवा नेता विकास भालोठिया रहे। मुख्य अतिथि का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझरिया ने स्वागत भाषण दिया। सचिव अमरचंद खेदड़ ने पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों से संबंधित समस्याओं के लिए मुख्य अतिथि को अवगत कराया व समस्त कार्यकारिणी ने ज्ञापन मुख्य अतिथि को सौंपा।

गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट ने बताया कि झुंझुनू जिले के पूर्व सैनिक चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई अन्य विभाग हर जगह पर अपनी छाप छोड़ते हैं। जिला उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान ने बताया कि इस झुंझुनू जिले में एक गांव ऐसा भी है जिसको आदर्श सैनिक ग्राम के नाम से जाना जाता है। अंत में जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुरा ने पधारे हुए अतिथियों व जिले के गौरव सेनानियों आभार जताया और कहा कि झुंझुनूं सैनिको की धरा है यहां युवा की पहली ख्वाहिश देश सेवा है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि सैनिक ताउम्र सेवा की शपथ लेता है झुंझुनू आवागमन मेरा सौभाग्य सभी गौरव सेनानी मेरा परिवार।अल्पकाल समय के दौरान इतनी बड़ी संख्या में पहुंचकर झुंझुनू जिले के पूर्व सैनिकों ने यह साबित कर दिया की देश में एक सैनिक बाहुल्य जिला झुंझुनू ही है जो वीरों की खान के नाम से जाना जाता है।

झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ के सभी पदाधिकारियों की तरफ से जिले के पूर्व सैनिकों से जुड़ी हुई कुछ समस्याओं का एक ज्ञापन दिया जिसमें मुख्यतः बिन्दु ओ आर ओ पी की विसंगतियों को दूर करने, प्रदेश में आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल मैं सैनिक अधिकारी जज कि जल्द नियुक्ति करवाने, गैलंट्री अवॉर्ड धारी पूर्व सैनिकों के रेलवे और बस के फ्री पास की सुविधा जारी करवाने ,मलसीसर और नवलगढ़ में सैनिक सी एस डी कैंटीन खुलवाने ,रेक्सको में कार्यरत पूर्व सैनिकों का मानदेय ₹25000 करने, केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर भर्ती कि जगह है पुरानी रेजिमेंटल भर्ती प्रक्रिया को पुनः लागू करवाने, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और मुख्यालय पर स्थित कैंटीन को ईसीएचएस के पास सैनिकों के लिए आवंटित जमीन में शिफ्ट करवाने ,राज्य सेवा में चयनित हुए सैनिकों को गृह जिले में पदस्थापित करने सहित मांगे रखी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह खीचड़ उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा कोषा अध्यक्ष कैप्टन रामनिवास नेत्र, कैप्टन राज कपूर, सूबेदार देवकरण सिंह, रिसालदार रामकुमार सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह नालपुर, गौरव सेनानी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजीव खरवास, सचिव भगत सिंह सामोता, सार्जेंट रविंद्र कुमार, धर्मपाल, राजेंद्र जानू, महेश पुनिया, वाइस प्रिंसिपल बी आर चावला, सूबेदार मालीराम, कैप्टन इकबाल खान कैप्टन अयूब खान हवलदार होशियार सिंह सुरा हालदार सुनील कुमार, प्रदीप सिलोटिया, सुरेंद्र सिंह शेखावत, सूबेदार सुल्तान सिंह, लेफ्टिनेंट दिलीप झाझरिया , कैप्टन विद्याधर झाझरिया , कैप्टन लोकेश सहारण, सू मेजर देवकरण बुड़बक प्रकाश सिंह, रघुवीर सिंह ,संजीव ,लोकेंद्र, कैप्टन रामनिवास कस्वा, कैप्टन बुधकरण, कैप्टन राजेश, कैप्टन रेखा राम, सुरेंद्र सिंह, करतार सिंह ओम प्रकाश ,रामकरण, विद्याधर ,महिपाल सिंह, सहित कई सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जल्दी ही शेखावाटी में बड़ा सैनिक सम्मेलन कर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *