[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कस्वां बताएं अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या किया: खान:कहा- नामांकन रैली में आजादी के नारे लगाने वाले बताएं किस बात की आजादी चाहते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कस्वां बताएं अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या किया: खान:कहा- नामांकन रैली में आजादी के नारे लगाने वाले बताएं किस बात की आजादी चाहते हैं

कस्वां बताएं अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या किया: खान:कहा- नामांकन रैली में आजादी के नारे लगाने वाले बताएं किस बात की आजादी चाहते हैं

चूरू : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या किया है। पहले वह यह बताएं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां पर आरोप लगाते हुए कहा कि दस साल के सांसद के कार्यकाल में जो विकास कार्य गिना रहे हैं वे सारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाएं हैं। कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज के साथ हमेशा अन्याय किया है।

उन्होंने कहा कि कस्वां ने सांसद रहते हुए अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या काम किया। वह अल्पसंख्यक समाज को बताएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया अल्पसंख्यक समुदाय के जिले में पांच लाख वोट बता रहे हैं, जबकि यह आंकड़ा वास्तविकता से परे है। मंडेलिया कहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज ने उनको वोट नहीं दिया मगर अब वह राहुल कस्वां को अल्पसंख्यक समुदाय के वोट दिलाएंगे। राहुल कस्वां पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कस्वां ने नामांकन रैली में आजादी के नारे लगाए तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे किस बात की आजादी चाहते हैं।

कस्वां यहां पर जातिवाद का जहर घोलकर चूरू की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहते हैं। अख्तर खान ने कहा कि नामांकन सभा में एक छात्र नेता पर राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाए। मगर यह जान लेना चाहिए उस प्रकरण में राठौड़ को कोर्ट के द्वारा क्लीन चीट मिल गई है। इसलिए वह अपनी गरिमा में रहकर बात करें। इस मौके पर असगर खांन जोईया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत गौरी, सुरेश मिश्रा, नीरज जांगिड़ व मनोज तंवर आदि मौजूद थे।

Related Articles