[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर से 9 मई को उड़ान भरेगी हजयात्रियों की पहली फ्लाइट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर से 9 मई को उड़ान भरेगी हजयात्रियों की पहली फ्लाइट

जयपुर से 9 मई को उड़ान भरेगी हजयात्रियों की पहली फ्लाइट

जयपुर : प्रदेश से हजयात्रियों के मक्का-मदीना जाने का सिलसिला मई में शुरू होगा। इस बार हजयात्रियों का एम्बार्केशन पॉइंट जयपुर एयरपोर्ट रहेगा और 9 मई से पहला जत्था मदीना के लिए उड़ान भरेगा। 25 मई तक लगातार हजयात्रियों का हज पर जाने का सिलसिला जारी रहेगा।

मुकद्दस सफर हज पूरा होने के बाद 22 जून से 21 जुलाई तक हाजियों की वतन वापसी होगी। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में रिजर्व 5306 सीटों पर केवल 4208 आवेदन मिले थे। इन सभी का चयन हुआ था, लेकिन हज पर करीब 4 हजार यात्री ही जाएंगे। इस बार मेहरम कोटे में से प्रदेश की 9 महिलाओं का चयन हज सफर के लिए हुआ है।

कैम्प संयोजक हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि 14 से 18 अप्रैल तक ट्रेनिंग कैम्प लगाया जाएगा। जिन्होंने पहली किस्त जमा करवा दी है, उन्हें 5 अप्रैल तक दूसरी किस्त जमा करानी होगी। जिसमें 1.70 लाख जमा होंगे।

Related Articles