गुलाबी नगर में हुआ कार्यक्रम:पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे की यौमे पैदाइश का मनाया जश्न
गुलाबी नगर में हुआ कार्यक्रम:पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे की यौमे पैदाइश का मनाया जश्न

जयपुर : शहर में पैगंबर मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया गया । रमजान की पन्द्रह तारीख की देर रात तक जश्न चलता रहा और हैदर-हैदर के नारों से महफिल गूंज उठी। मस्जिद हकीमान में जश्न मनाया गया इस जश्न की निजामत मौलाना असद अली मीर ने की था। तकरीर मौलाना अली इमाम नकवी ने की।

वहीं इससे पहले पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हसन की जन्मदिवस की पूर्व संध्या को भी शिया जमा मस्जिद मे जश्न मनाया गया। इमाम हसन अलहिससलाम का जन्म रमज़ान के मुबारक महीने की 15 तारिख को मदीने मुनववरा मे हुवा था महफिल मे छोलस से आय शायर नवाब छोलसी ने अशआर पढ़े, महफिल की निजामत मौलना नज़िश अकबर काज़मी ने की।