[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकुमारपुरा में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मनाया होली स्नेह मिलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकुमारपुरा में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मनाया होली स्नेह मिलन

रामकुमारपुरा में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मनाया होली स्नेह मिलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

रामकुमारपुरा : रामकुमारपुरा में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में मुकेश जमालपुर, बीरबल, मख्खन व शिम्भु एंड पार्टी ने होली धमाल की अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक खेतड़ी विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष होली पर उनके व उनके परिवार द्वारा होली पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे खेतड़ी, नीमकाथाना व नांगल चौधरी से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होती है, वही कार्यक्रम के दौरान पहुंचे झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का भी विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर के द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया है।

कार्यक्रम में उदयपुरवाटी प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास गुर्जर, जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा पूनम गुर्जर, सरपंच एसोसिएशन पुर्व प्रधान अटेली मंडी कुलदीप यादव, कैलाश रेंजर, बाबुलाल गुर्जर, मेहाड़ा थाना प्रभारी राजवीर शेखावत, मंगल गुरूजी, अजीत कसाना, विश्वेंद्र नालपुर, एडवोकेट कृष्णगराटी, बलराम सरपंच दिलपुरा, हरिराम सरपंच, छोटेलाल पहलवान, सरपंच झंडुराम, सरपंच मदन बोहरा, अशोक फागणा सांगानेर, जगदीश कसाना, विजनेश छावड़ी, सतीश खारड़िया, डॉ. प्रभु राजोता, रमेश कसाना, लोकेश कसाना, रामनिवास लादी, कमल कसाना, सज्जन कसाना, डॉ. आदित्य, नेकीराम, धर्मवीर चेची, आशाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles