[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तालाब में डूबने से युवक की मौत:भोपालगढ़ किले पर बने तालाब पर घुमने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तालाब में डूबने से युवक की मौत:भोपालगढ़ किले पर बने तालाब पर घुमने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

तालाब में डूबने से युवक की मौत:भोपालगढ़ किले पर बने तालाब पर घुमने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

खेतड़ी : खेतड़ी के भोपालगढ़ किले के पास बने तालाब में डूबने से रविवार शाम को एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय गोताखोरो की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कल सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

सीआई भंवरलाल कुमावत ने बताया कि किले पर मौजूद लोगों ने सूचना दी कि सती माता मंदिर के पास बने पानी के तालाब में एक युवक गिरने से डूब गया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे तथा युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि कस्बे के वार्ड 11 निवासी अरुण उर्फ बोदू नायक पुत्र गोविन्द राम शाम को भोपालगढ़ पर घुमने के लिए गया था। जब वह सती माता मंदिर के पास पहाड़ियों के बीच बने तालाब पर घुम रहा था तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह तालाब में गिर गया। तालाब में गिरने के बाद उसने निकलने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह पानी में ही डूब गया। इस दौरान मंदिर के पास मौजूद लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई।

घटना की सूचना पर खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान तालाब में डूबे अरूण को निकालने के लिए स्थानीय गोताखोर राजू जलंद्रा, राजेश कुमार, मोनू व योगेश को मौके पर बुलाया गया तथा रस्सियों की मदद से उन्हें तालाब में उतारा गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद देर शाम को अरूण के शव को तालाब से निकालकर उप जिला अस्पताल में लाया गया। मृतक अरूण चार भाइयों में सबसे छोटा था तथा वह मजदूरी करता था।

मृतक का बड़ा भाई अनिल भजन गायक, अजय मजदूरी तथा अक्षय पढ़ाई करता है। मृतक का पिता गोविंद राम भी मजदूरी करता है। सीआई भंवरलाल ने बताया कि इस संबंध में मृतक के बड़े भाई अनिल की ओर से उसके भाई के तालाब में गिरने से मौत हो जाने की रिपोर्ट दी गई है।

Related Articles