हजरत सूफी असगर अली शाह के उर्स पर हुई फातेहाखानी चादर चढ़ाई
हजरत सूफी असगर अली शाह के उर्स पर हुई फातेहाखानी चादर चढ़ाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
जई पहाड़ी : जई पहाड़ी में हजरत सूफी असगर अली शाह की दरगाह में 29 वॉ उर्स पर शुक्रवार को असर की नमाज के बाद दरगाह गद्दी नशीन मोहम्मद इदरीश साहब की सदारत में फातेहाखानी हुई जायरीनों के द्वारा अमन-चैन की दुआएं मांगी गई तबर्रुक तकसीम किया गया इस मौके पर जयपुर के कब्बाल अनवर एण्ड पार्टी के फनकारों ने सूफियाना कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी। इस दौरान इस्लामपुर दरगाह के गद्दी नशीन कामिल हुसैन शौकत अली, अब्दुल सलाम जई पहाड़ी, एहसान खान, राजेश, सुरेश मुकेश, लायक अली, आसिफ पठान, अयूब, पिंटू, राजू, अरमान, लुकमान खान, यासीन, लालसी, श्रीचंद कमल, हवाई फैयाज खान दरगाह साहब ज्यादा मोहम्मद जीशान जिसमें जयपुर सीकर झुंझुनू चिड़ावा हरियाणा इस्लामपुर बगड़ सहित काफी संख्या में जायरीन मौजूद थे।