[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक के कपड़े उतारकर लाठी-डंडों से मारपीट:परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, दर्ज केस उठाने का बना रहे थे दबाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवक के कपड़े उतारकर लाठी-डंडों से मारपीट:परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, दर्ज केस उठाने का बना रहे थे दबाव

युवक के कपड़े उतारकर लाठी-डंडों से मारपीट:परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, दर्ज केस उठाने का बना रहे थे दबाव

चुरू : सदर थाना के गांव ढाढर में एक युवक को घर से बाइक पर बैठाकर बीहड़ में ले जाकर नंगा कर लाठी और डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना परिजनों को बीहड़ के पास वाले पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया।

सदर थाने में ढाढर निवासी संदीप कस्वां ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 22 मार्च को वह जयपुर से गांव पहुंचा था। तभी गांव के बीच से मुझे बाइक पर उठाकर राजेन्द्र गोदारा और कालूराम मेघवाल गांव के बीहड़ में ले गए, जहां मेरे सारे कपड़े खोल दिए। नंगी हालत में दोनों ने मेरे साथ बेल्ट, डंडों और छड़ी से मारपीट करते हुए लात घूसे मारे। इसी दौरान राजेन्द्र ने वीडियो कॉल कर गांव के लोगों को मुझे दिखाया। वहीं, मुझे धमकी दी कि तेरे परिवार की ओर से दर्ज करवाये गए मामले को उठा लो वरना जान से मार देंगे।

उक्त लोगों ने मेरा मोबाइल और मेरे पास नकद 18 हजार रुपए लूटकर भाग गए। घटना की सूचना बीहड़ के पास स्थित पेट्रोल पम्प वालों ने मेरे परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां मेरा इलाज करवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल धापी कर रही हैं।

Related Articles