[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पुलिस ने दो साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पुलिस ने दो साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने दो साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 2 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी रामप्रताप को गिरफ्तार किया है। वृत्ताधिकारी विकास धिंधवाल आर.पी.एस. और थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 मार्च 2024 को झुन्झुनू से रामप्रताप को गिरफ्तार किया।

वारंट जारी होने का कारणः

न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा जिला झुन्झुनू द्वारा महावीर बनाम रामप्रताप कोर्ट केस न 107/21 धारा 138 एनआई एक्ट में स्थायी वारंट जारी किया गया था। रामप्रताप इस वारंट से 2 साल से फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी अभियानः

गठित टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, अमित डाटिका, विजयपाल और अमित सिहाग शामिल थे। कांस्टेबल अमित सिहाग का इस गिरफ्तारी अभियान में विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार शुदा स्थायी वारंटीः

रामप्रताप पुत्र भिवाराम, जाति जाट, उम्र 62 साल, निवासी रॉयल मिष्ठान भण्डार पीरू सिंह सर्किल के पास झुन्झुनू, हाल शास्त्री नगर गुसाई की ढाणी रीको एरिया झुन्झुनू, पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू, जिला झुन्झुनू । यह गिरफ्तारी चिड़ावा पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles