शुद्ध आहार, मिलावट पर वार:खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिलानी में लिए मिठाईयों के सैंपल
शुद्ध आहार, मिलावट पर वार:खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिलानी में लिए मिठाईयों के सैंपल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
पिलानी : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आज खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए पिलानी पहुंची। शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत त्योहार पर पिलानी में मिठाई की दुकानों से सैंपल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार पर मिठाई की दुकानों से मिठाईयों और खाद्य तेल का सैंपल लिया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिए विभाग सतत प्रयासरत है, आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का समझौता अथवा खिलवाड़ नहीं होने दिया जा सकता। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की एक वैन भी टीम के साथ रहती है, जिसमें एक लैब है जहां आमजन किसी भी खाद्य सामग्री, मसाले आदि की निशुल्क जांच करवा सकता है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के पिलानी पहुंचने की सूचना पर मिठाई विक्रेताओं में खलबली मच गई। टीम ने लोहारू रोड़ और बस स्टैंड के आस-पास की दुकानों से सैंपल इकट्ठे किए। इससे पहले शुक्रवार को चिड़ावा शहर की दुकानों पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां से भी सैंपल इकट्ठे किए थे।