एसएसटी प्रभारी निलंबित:चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, सरदारपुरा चेकपोस्ट पर पाए गए थे अनुपस्थित
एसएसटी प्रभारी निलंबित:चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, सरदारपुरा चेकपोस्ट पर पाए गए थे अनुपस्थित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : लोकसभा आम चुनाव के कार्य में लापरवाही पर एक कार्मिक को निलंबित किया गया है। अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले व्यय की निगरानी के लिए पिलानी तहसील क्षेत्र में सरदारपुरा में स्थापित की गई स्थाई चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए एसएसटी प्रभारी पवन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम चिड़ावा बृजेश गुप्ता और चिड़ावा डीवाईएसपी विकास कुमार द्वारा किए गए निरीक्षण के समय एसएसटी प्रभारी पवन कुमार वर्मा ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। वहीं 23 मार्च 2024 को भी पिलानी थानाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भी पवन कुमार वर्मा अनुपस्थित पाए गए।
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने एसएसटी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान एसएसटी प्रभारी का मुख्यालय कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनूं रहेगा।