एसएसटी और गोठड़ा पुलिस की कार्रवाई:लोकसभा चुनाव को लेकर 6.92 लाख रुपए किए जब्त
एसएसटी और गोठड़ा पुलिस की कार्रवाई:लोकसभा चुनाव को लेकर 6.92 लाख रुपए किए जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) और थाना गोठड़ा की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.92 लाख रुपए जब्त किए है।
एसएसटी और थाना गोठड़ा की संयुक्त टीम ने गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी नेतृत्व में गोल्याणा चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चैक किया गया। इस दौरान वाहन में चालक अल्ताफ (20) पुत्र मुंशी निवासी वार्ड नं. 21. जायल (नागौर) और रामवतार (37) पुत्र कैलाशचन्द्र शोभावत निवासी वार्ड नं. 13, जायल बैठे हुए थे। रामवतार के पास 6.92 लाख रुपए मिले। बिना किसी कारण के इतनी नगद राशि रामवतार द्वारा अपने साथ लेकर परिवहन करने रुपए और कार को जब्त कर लिया गया।