सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों में आक्रोश:एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग, एसडीएम ने दिया आश्वासन
सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों में आक्रोश:एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग, एसडीएम ने दिया आश्वासन

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गाडराटा से नीमकाथाना जाने वाली सड़क को कुछ लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त करने देने से ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने एसडीएम सविता शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम पंचायत गाडराटा में एक आम सड़क करमाडी से लाका का नांगल नीमकाथाना को जोड़ने वाला आम रास्ता है। यह सड़क स्वामीवाला, ढाणी साउण्डवाली, ढाणी उरजनावाला, ढाणी भक्तावाली, जोधावाली, मीणा का बास,आईवाला,सुईवाला, राजस्व ग्राम प्रतिभानगर से होकर गुजरती है। यह आम रास्ता सदियों पुराना होने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डामरीकरण करके सड़क बनाई है जो सुचारू रूप से चालू है।
महिपाल गाडराटा ने बताया कि कुछ लोग पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई डामरीकरण सड़क का अस्तित्व समाप्त करने पर उतारू हो रहे है। जिससे इन ढाणियों के लोगों का आना-जाना ही अवरुद्ध हो जाएगा। इन ढाणियों के लोगों द्वारा रास्ते से पास ही सार्वजनिक श्मशान भी बनाए हुए है जो काफी वर्ष पुराने है, उसको भी खुर्द-बुर्द किया गया है। गांव के लोगों द्वारा जब इसका विरोध किया गया है तो उन्हें मुकदमे लगाने की धमकियां दी जा रही है, जिसके कारण कोई भी संगीन वारदात हो सकती है।
महिपाल सिंह गाडराटा ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, नहीं तो ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर कोई कदम उठाया जाएगा। एसडीएम सविता शर्मा ने ग्रामीणों को जल्द ही मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रकाशचंद गुर्जर, देवीप्रसाद, महिपाल गुर्जर, जगदीश सिंह, हरेंद्र सिंह, महेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र प्रसाद, रामेश्वर, माडूराम गुर्जर, अजित सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।