हार्डकोर बदमाश को कड़ी सुरक्षा में किया कोर्ट में पेश:नाबालिग लड़कों के पास मिले हथियारों की पूछताछ के लिए पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दो नाबालिगों को 5 पिस्टल और 10 मैगजीन देने व रोहित गोदारा गैंग से जोड़ने वाला हार्डकोर गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को एक हार्डकोर बदमाश को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से उपखंड क्षेत्र के चार थानों का जाब्ता तैनात किया गया। आरोपी को मेहाड़ा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व दो नाबालिगों को हथियार उपलब्ध कराने व गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग से जोड़ने वाले हार्डकोर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार थानों का जाप्ता तैनात कर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया।
जांच अधिकारी खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेला ने हार्डकोर अपराधी को अजमेर जेल से गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। आरोपी को एक माह पूर्व मेहाड़ा थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के पास मिले हथियारों को लेकर पूछताछ के लिए हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन पर लाया गया था।
एसएचओ चंदेल ने बताया कि मेहाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलिया गांव के भैरू मंदिर के पास हथियार लेकर वारदात करने के फिराक में दो युवकों को जिला स्पेशल टीम व मेहाड़ा पुलिस पकड़ा था। दोनों के पास 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद की गई थी।
जांच करने पर सामने आया कि रोहित गोदारा के कहने पर दोनों नाबालिग युवकों को हथियार सप्लाई करने वाले गंगानगर निवासी कविश फुटेला (24) पुत्र सत्यप्रकाश फुटेला व सखी रोड कृष्णा कॉलोनी नई मंडी घड़साना निवासी नाजमसिंह (30) पुत्र बलजीतसिंह को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ केडी उर्फ टिंकू ने हथियार देने को कहा था।
इसके बाद पुलिस ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद नीमकाथाना निवासी कुलदीप उर्फ टिंकू उर्फ केडी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई। कुलदीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 2016 से जेल में बंद है, जेल में ही रोहित गोदारा से संपर्क हुआ, उसके बाद से ही रोहित गोदारा की गैंग में आदमी जोड़ने का कार्य कर रहा है।
रोहित गोदारा के कहने पर ही दोनों नाबालिगों को उसकी गैंग में शामिल किया और हथियार उपलब्ध करवाए। पूछताछ में बताया कि सीकर व बीकानेर में बड़ी वारदात करवाने के लिए उनको तैयार करना कबूल किया। पुलिस ने हार्डकोर आरोपी कुलदीप उर्फ टिंकू उर्फ केडी को क्षेत्र में अप्रिय घटना होने की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन दर्जन मामले दर्ज है, आरोपी नीमकाथाना का एचएस है। हार्डकोर आरोपी की सुरक्षा में चार थानों का जाब्ता मौजूद था। इस दौरान खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय सिंह, खेतड़ी एसआई बनवारीलाल यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह, एएसआई कैलाश चंद, एचसी सुमेर सिंह, शैतान सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राकेश कुमार, मनीष जांगिड़, रोहिताश सहित खेतड़ीनगर, बबाई, मेहाड़ा, खेतड़ी थानों का जाब्ता तैनात रहा।