[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2.5 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:स्विफ्ट कार व बाइक को जब्त किया; पहले से 3 मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

2.5 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:स्विफ्ट कार व बाइक को जब्त किया; पहले से 3 मामले दर्ज

2.5 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:स्विफ्ट कार व बाइक को जब्त किया; पहले से 3 मामले दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में एक बाइक सवार व एक कार सवार को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 2 किलो 510 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने बाइक व कार भी जब्त कर ली। इनमें से एक आरोपी पर पहले से 3 मामले दर्ज मिले। कार्रवाई ​जिला स्पेशल टीम व सिंघाना पुलिस ने मिलकर की।

सिंघाना थाना इंचार्ज कैलाश चन्द्र यादव ने बताया- गश्त के दौरान जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज शेरसिंह ने फोन से सूचना दी कि ढाणी दौचाणा से डूमोली कला गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ब्राउन रंग की टीशर्ट पहने खड़ा है। उसकी बाइक पर काले रंग की पॉलीथिन में गांजा है।

यह सूचना भी दी गई कि वहीं एक अन्य वक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से बाइक वाले को गांजा देने आ रहा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो दो युवक मिले। पूछताछ की तो वे घबरा गए। तलाशी ली तो एक थैली में 2 किलो 510 ग्राम गांजा मिला।

इसके बाद हरियाणा के बलाहा निवासी अनिल (41) पुत्र रामसिंह यादव तथा खेतड़ी थाना क्षेत्र के रवा निवासी संजय (26) पुत्र रूड़मल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय के खिलाफ खेतड़ी थाना में पहले से तीन मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles