[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आज गांव पहुंचने पर निकाला जाएगा वीरता जुलूस, होगा सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आज गांव पहुंचने पर निकाला जाएगा वीरता जुलूस, होगा सम्मान

नुआं के लाडले सलीम को दुश्मनों को मारने पर मिला सेना पदक

नुआं : नुआं गांव के रहने वाले सलीम खान को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया है। कश्मीर के बारामूला में लश्कर ए तैयबा के दो कुख्यात आतंकियों को मार गिराने तथा बहादुरी दिखाने पर सलीम को सेना पदक से सम्मानित किया गया है। जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने बताया कि नुआं गांव के ग्रेनेडियर सैनिक सलीम खान को प्रयागराज में गुरुवार को उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने सेना पदक से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मौजूद सलीम के पिता एजाज नबी ने बताया कि आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बेटे की वीरता पर मुझे नाज हो रहा है। मां नजमा बानो की आंखें खुशी के आंसुओं से छलक उठी। मां ने बताया बेटा अपनी जिम्मेदरी बखूबी निभा रहा है। पत्नी सोफिया ने बताया कि पति की बहादुरी पर गर्व हो रहा है।

नुआं निवासी सलीम खान।

निकालेंगे जुलूस

जाकिर ने बताया कि सलीम शनिवार को शाम 5:00 बजे गांव आएंगे। तब उनका वीरता जुलूस के साथ स्वागत किया जाएगा। साथ ही मुख्य बाजार में सर्व समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नुआं गांव फौजियों की खान है। यहां पहले भी कई वीर देश की सेवा में शामिल हो चुके।

Related Articles