श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में फागोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में फागोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में होली त्यौहार के उपलक्ष पर हर्षोल्लास के साथ “होली के रंग अपनों के संग” फागोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा उप प्राचार्य जस्स सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने सामूहिक रूप से फूलो की होली खेली व फाग भजनों पर चंग के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। फूलों से खेली गई होली से महाविद्यालय प्रांगण गुलजार हो उठा और छात्राओं ने राधा-कृष्ण के साथ भक्ति संगीत पर सामूहिक रूप से फ़ूलों की होली खेल वातावरण को भक्तिमय कर दिया।