[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां के साथ बाजार गई, वापस आकर सुसाइड किया:युवती कमरे में फंदे पर लटकी मिली, कॉलेज की पढ़ाई छोड़ी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मां के साथ बाजार गई, वापस आकर सुसाइड किया:युवती कमरे में फंदे पर लटकी मिली, कॉलेज की पढ़ाई छोड़ी थी

मां के साथ बाजार गई, वापस आकर सुसाइड किया:युवती कमरे में फंदे पर लटकी मिली, कॉलेज की पढ़ाई छोड़ी थी

कोटा : कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने घर में सुसाइड कर लिया। युवती दिन में मां के साथ खरीददारी करने गई थी। वापस आने के बाद कमरे में फांसी लगा ली। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।

युवती रितु (20) 80 फीट रोड, न्यू बस स्टैंड के पीछे, औद्योगिक क्षेत्र में रहती थी। वह कुछ समय से बीमार थी। सुसाइड के मामले में परिजनों ने बात करने से इनकार कर दिया। युवती पिता फैक्ट्री में चौकीदारी करते है।

युवती ने छोड़ रखी थी पढ़ाई

गुमानपुरा थाना ASI देवकीनंदन ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे युवती के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर गए परिजनों ने उसे नीच उतार रखा था। युवती को हॉस्पिटल लेकर आए। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है। परिजनों ने बताया कि रितु दो बहनों में बड़ी थी। कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में उसने पढ़ाई छोड़ रखी थी।

अगले महीने भाई की थी शादी

अगले महीने रितु के बड़े भाई की शादी होनी है। गुरुवार को रितु अपनी मां के शादी की खरीददारी करने बाजार गई थी। बाजार से आने के बाद उसने रोशनदान से चुन्नी से फांसी लगा ली।पिता व बड़ा भाई फैक्ट्री में थे। पिता ने बताया कि रितु बीमार रहती थी। उसको एक दो बार डॉक्टर को दिखाया था। तनाव या परिवार में झगड़े जैसी बात सामने नहीं आई। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles