पचमुखी बालाजी मंदिर में कोटड़ी शक्ति सावित्री माता का होगा सत्संग
पचमुखी बालाजी मंदिर में कोटड़ी शक्ति सावित्री माता का होगा सत्संग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मोचीवाड़ा स्थित पचमुखी बालाजी मंदिर प्रागण में शुक्रवार 22 अगस्त को रात्री 8.30 से 11.30 तक कोटड़ी शक्ति सावित्री माता का सत्संग भक्तो द्वारा किया जायेगा।पंचमुखी बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गादत्त हारित ने बताया कि रात्रि 8.30 बजे से 11.30 बजे तक मंदिर परिसर में स्थापित कोटड़ी शक्ति सावित्री माता के धाम पर स्थानीय भक्तो द्वारा सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें स्थानीय कलाकार भजनो की प्रस्तुतियां देगे एवम् माता का पुष्पो से भव्य श्रृगांर किया जायेगा एवम् कार्यक्रम के समापन पर सामुहिक आरती की जायेगी। उन्होने सभी भक्तो से आग्रह किया कि सत्संग कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर सत्संग का लाभ उठावे।