अपहरण कर युवक से मारपीट, खेतों में ले जाकर लाठियों और छड़ी से बेहोश होने तक पीटा
अपहरण कर युवक से मारपीट, खेतों में ले जाकर लाठियों और छड़ी से बेहोश होने तक पीटा

सरदारशहर : सरदारशहर के देराजसर गांव में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 19 अगस्त की है। युवक को रतनगढ़ से देराजसर गांव लाकर मारपीट की गई। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। रतनगढ़ थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया- पीड़ित दिलीप कुमार (27) ने रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि उसे पहले रतनगढ़ से बाइक पर बैठाकर राणासर बीकान लाया गया। यहां से एक गाड़ी से देराजसर के खेतों में लाया गया। खेत में पहले से मौजूद लालचंद, सूर्यप्रकाश, शीशपाल, जानी, पप्पू, बिशनलाल, भेराराम, विनोद कुमार और राणासर निवासी भवानी ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठियों और बेंत से लगातार वार किए। जिससे वह बेहोश हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दिलीप को पहले सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे चूरू के अस्पताल रेफर किया गया। वह फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। पीड़ित ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया है। कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश, लेकिन सब पहले ही भाग चुके थे। पुलिस वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कर रही है।