[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा

अमृत जलम” जल कलश यात्रा का चौथा दिन ग्राम नरहड़ में भव्य समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विश्व जल दिवस के उपलक्ष में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से हो रहे 5 दिवसीय जागरूकता कायर्क्रम का चौथे दिन ग्राम चिडासन में ग्रामीणों द्वारा पूरे हर्षोल्लास से रथ का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, कलश यात्रा के संयोजक जल सँसाधन समन्वयक संजय शर्मा, कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट उपस्थित थे।

पालीवाल ने सभी से आह्वान किया कि भविष्य की भविष्यगत जल संकट से बचाव हेतु प्रयोग में आने बाली सावधानियों एवं दिन प्रतिदिन कार्यों में छोटी-3 आदतों में बदलाव के माध्यम से जल संकट से निजात पाने के महत्व का वर्णन करते हुए जल चेतना अभियान के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।

संजय शर्मा ने जलसमन्वयक संजय शर्मा द्वारा चिड़ावा विकास खंड में गिरते भूजल एवं कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट द्वारा खेती में कम पानी से जायदा मुनाफे बाली आधुनिक कृषि एवं बागवानी पद्धतियों का वर्णन करके ग्रामीणों जनों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
महिलाओं ने कलश सिर पर उठाकर यात्रा का शुभारम्भ किया। गांव के चौक से सभी ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों एंव युवाओं के साथ अमृत जलम कलश यात्रा के रथ को गांव की सीमा तक पहुंचाया। चिडासन से यह रथ गांव श्रीअमरपुरा, पदमपुरा, खुडौत, गिडानिया, खेमू की ढाणी, नरहड़ पंहुचा वहां पर ग्रामीणों द्वारा अमृत जलम कलश का स्वागत किया। पदमपुर सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ पानी से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया उनको जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई ।

अमृत जलम कलश यात्रा द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरूकता कायर्क्रम के लिए सभी गाँवों के ग्रामीणों ने अतिथियों एंव संस्थाकमिर्यों का आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, बलवान सिंह, आईटी अधिकारी मोनिका स्वामी, कृषि अधिकारी राकेश महला, मानसिंह, अजय बलवदा एँव नरेश आलडिया उपस्थित रहे।

Related Articles