विश्व गोरेया दिवस पर लगाए परिंडे
विश्व गोरेया दिवस पर लगाए परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र झुंझुनूं द्वारा 20 मार्च 2024 को जोन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़ के सौजन्य से विश्व गोरेया दिवस के उपलक्ष में झुंझुनूं स्थित इंदिरा नगर मुक्तिधाम व आनन्द गिरि आश्रम में पक्षियों के लिए शुद्ध पीने के पानी हेतु 15 परिंडे लगाए गए, तथा पक्षियों के लिए एक बोरी अनाज “दाने” की व्यवस्था की गई, उपरोक्त जीव दया कार्यक्रम आश्रम के संत आनंद गिरि महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जोन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, रीजन ट्रेजरार वीर देवेंद्र कुमार गौड़, जोन ट्रेजरार वीर शिव प्रसाद महर्षि, संस्था चैयरमेन वीर मोहम्मद रफीक यूथ केंद्र, सचिव वीर कर्मवीर चौधरी, वीर श्रवण कुमार बंजारा बस्ती, वीर महिपाल सिंह, वीर देवेंद्र कुमार, वीर राकेश जीनगर, वीर सौरभ जालान, वीर पंकज सैनी, वीर सौरभ दूगड़, वीर अंकित जालान, वीर नवनीत जांगिड़, वीर बबलू, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन वीर एवं वीराए उपस्थित रहे।