[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रसेन भवन झुंझुनू में होली स्नेह सम्मेलन एवं मनोरंजक कार्यक्रम 25 मार्च को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रसेन भवन झुंझुनू में होली स्नेह सम्मेलन एवं मनोरंजक कार्यक्रम 25 मार्च को

अग्रसेन भवन झुंझुनू में होली स्नेह सम्मेलन एवं मनोरंजक कार्यक्रम 25 मार्च को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू द्वारा अग्रसेन भवन झुंझुनूं में इस वर्ष धुंलंडी के दिवस होली स्नेह सम्मेलन एवं अग्र प्रसाद का आयोजन 25 मार्च सोमवार को अपराह्न 6:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष संपत चुडैला वाला एवं मंत्री शिवचरण हलवाई ने बताया कि इस अवसर पर मनोरंजक कार्यक्रम कम या ज्यादा (क्या है आपका इरादा) का संचालन आशुतोष मोदी एवं सीए जिम्मी मोदी द्वारा किया जाएगा। जिसका संयोजन सीए नितिन गुप्ता एवं आशीष कानोडिया के संयोजकत्व में होगा।

जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल एवं पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के नाते सुभाष क्यासरिया, रामरतन राणासरिया एवं नेमी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।

उन्होने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन एम बाजार मोदी रोड झुंझुनूं एंव अग्र प्रसाद का आयोजन ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी झुंझुनूं के सौजन्य से किया जाएगा।

Related Articles