[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रक्तदान महादान मानव जीवन की अमूल्य धरोहर, आपकी एक यूनिट किसी की जिंदगी बचा सकती है – विशाल पंडित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रक्तदान महादान मानव जीवन की अमूल्य धरोहर, आपकी एक यूनिट किसी की जिंदगी बचा सकती है – विशाल पंडित

शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कारसेवक स्वर्गीय प्रेम प्रकाश रूपदासका नवलगढ़ की पुण्य स्मृति में दुर्गा भवन बावड़ी गेट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार सेवक के रूप में योगदान देने वाले व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान मानव सेवा का अमूल्य योगदान के इस पावन अवसर पर ओम नाथ महाराज बऊ धाम पीठाधीश्वर, जीत नाथ महाराज हीरानाथ आश्रम डूंडलोद पीठाधीश्वर, मानसिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालक झुंझुनूं, नवलगढ़ संघ चालक विश्वनाथ जोशी मनोज शर्मा संभाग प्रभारी लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट रामगढ़ के पावन आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य संपूर्ण समाज के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्याम ताली कीर्तन मंडल नवलगढ़,लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़,नि:स्वार्थ फाउंडेशन नवलगढ़ एव वीके जैन ब्लड बैंक सीकर के नेतृत्व में किया गया। स्वागत भाषण के रूप में विशाल पंडित ने रक्तदान में पधारे तमाम महानुभावों का उत्साहवर्धन के रूप में किया, उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त की अगर किसी की जिंदगी बदल सकती है तो रक्तदान मानव सेवा को समर्पित एक श्रेष्ठ कार्य है। सतीश रूपदासका ने सभी का आभार प्रकट किया। रक्तदान के इस पावन अवसर पर पधारे व्यक्तित्व का स्वागत अनुज शर्मा ,गोपाल शर्मा ,आकाश शर्मा एवं आनंद शर्मा के नेतृत्व में किया गया। संचालन मुरारी लाल इंदोरिया ने किया।

इस कार्यक्रम ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेन्द्र सिंह संजय तिवाड़ी हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ प्रो गिरधारी लाल वर्मा मेजर डीपी शर्मा हिंदू जागरण मंच के संयोजक मोहन लाल चूड़ीवाल फूलचंद सैनी ओम प्रकाश सराफ महेश मिश्रा बाबूलाल सुरोलिया वैद्य श्रवण कुमार शर्मा पूर्व शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी वृक्ष मित्र श्रवण कुमार प्रशांत जोशी मुरली मनोहर चौबदार रामस्वरूप नंदकिशोर सोनी बासोतिया सज्जन जोशी एडवोकेट तरुण मिन्तर रिधकरण बासोतिया सीताराम बिरोलिया कृष्ण गोपाल जोशी ओमी पण्डित विजय सोती महेश शर्मा दिलीप कुमावत योगेश सैनी पं भारत शर्मा अश्विनी चंद्रकांता शर्मा सुमन वर्मा कीर्ति प्रीति विनोद मेघवाल शशि पायल अलका सैन अनीता रूंथला डीके प्रजापत विशाल सिंह सोलंकी योग शिक्षक नरेश सैनी पंडित लक्की डीडवानिया दीपक कुमावत गोबिंद स्वामी विकास कुमावत मुकेश झकनाड़िया प्रमोद माहिच विकास पूनिया ललित कुमावत गोबिंद ताराचंद रोहिला नारायण पांडे सुधीर जोशी मांगीलाल शर्मा कालू सोनी पंकज नंदी श्रीराम सैनी राधेश्याम शर्मा राकेश शर्मा दीपक बुरी गुगनराम जयराम दीक्षित आदित्य आदि मौजूद थे शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

Related Articles