जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन:मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, विभाग कर रहा अनदेखी
जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन:मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, विभाग कर रहा अनदेखी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : सुलताना बस स्टैंड से आगे पानी की मुख्य लाइन काफी दिनों से टूटी हुई है। जिसमें से रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। वहीं वार्ड 10 में पीने के पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन की जा रही है। इस वजह से वार्ड 10 के वाशिंदे पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
समस्या से परेशान वार्डवासी मंगलवार को जलदाय कार्यालय में एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की और समस्या की अनदेखी का आरोप जलदाय अधिकारियों पर लगाया। लोगों का कहना था कि बार-बार मिलकर समस्या बताई गई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस मौके पर एक ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया गया। जिसमें लिखा है कि अगर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्ड वासियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।
इस दौरान सुरेंद्रसिंह राव , राजकुमार गजराज, गुलजारीलाल पीटीआई, धर्मपाल पूर्व सरपंच, रूपचंद श्योराण ,अमित सिंह श्योराण ,सतपाल श्योराण, दाताराम थालोर, प्रदीप राव, संदीप राव, ओम प्रकाश मान ,सत्यवीर पायल ,रतन खराडिया, अमित गजराज, अमित झाझरिया, राम सिंह जांगिड़, मंदरूप डेला,जय सिंह डांगी, श्री चंद सोमरा आदि मौजूद रहे।