नवलगढ़ में एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना:महिला को घर से निकालने का आरोप, 2022 में पति की हो गई थी मौत
नवलगढ़ में एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना:महिला को घर से निकालने का आरोप, 2022 में पति की हो गई थी मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने एसडीएम कक्ष के बाहर धरना दिया व नारेबाजी की। लोगों का आरोप है की पीड़ित महिला को प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं की जा रही है और ना ही महिला को उसका ससुर घर मे घुसने दे रहा है।
पीड़ित महिला ने बताया के उसके पति की मौत वर्ष 2022 में हो गई थी। इसके बाद महिला ससुराल में ही रह रही थीं। पीड़ित महिला का आरोप है पति की मौत के बाद उसका ससुर उसे बुरी नजर से देखने लग गया और इसके बाद मौका देखकर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद उसने अपनी सास को इस बारे घटना के बारे में बताया, लेकिन सास ने भी कोई साथ नहीं दिया।
इसे लेकर 21 फरवरी 2023 को पुलिस थाना मुकुंदगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद मुकुंदगढ़ पुलिस ने एफआर लगा दी। इसके बाद उसके ससुर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसका ससुर उसके हक की जमीन हड़पना चाहता है, इसके बाद महिला ने उपखंड अधिकारी कोर्ट की शरण ली। इसके बाद एसडीएम ने महिला को मकान में निवास करने से नहीं रोकने व मौके की रिकॉर्ड स्थिति बनाए रखने की आदेश दिए ,लेकिन इन आदेशों की पालना आज तक नहीं की गई है।
एसडीएम कोर्ट के आदेशों की पालना करने की मांग को लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे व नारेबाजी की। इस दौरान एसडीएम झुंझुनू मीटिंग गए हुए थे, दोपहर दो बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरनार्थियों से वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचा। जिसके कारण धरनार्थियों में प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी गई।
धरनार्थियों का कहना है कि जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर युवा नेता नरेंद्र कड़वाल, जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव, मनोज कुमार सैनी, राजेश पूनिया, विजेंद्र काजला, महेश कुमार,अनील कुमार, राजेश पुनिया, ईश्वर सिंह, अंकित कुमार मूड, पिंटू मूड, मनीष मूड, आशीष पचार, सरपंच अनीता बिरोल, विशाखा, फुलवती, स्नेहलता, कोशल्या, पुजा, प्रियंका आदि मौजूद थीं।