[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से ₹5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़को का होगा निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से ₹5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़को का होगा निर्माण

विधानसभा क्षेत्र में ₹5 करोड की लागत से कुल 19.9 किलोमीटर की मिसिंग लिंक रोड का निर्माण कार्य होगा - श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ की विभिन्न मिसिंग लिंक सड़को के निर्माण कार्य हेतु राज्य सरकार से 13 सड़को के लिए ₹5 करोड की राशि स्वीकृत करवाई गयी है। विधायक श्रवण कुमार के सोशल मीडिया प्रभारी डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से खांदवा से ढाका माण्डी 01 किमी सड़क के लिए ₹25 लाख, उदामाण्डी से निहालपुरा 02 किमी सड़क के लिए ₹48 लाख, घराड़ाना खूर्द से ठिचोली 02 किमी सड़क के लिए ₹48 लाख, रूपाणा जोहड़ से सीतापुरी 01 किमी सड़क के लिए ₹25 लाख, सांतोर से ढाणी खैराना 01 किमी सड़क के लिए ₹25 लाख, सांतडिया से पिपावल भैसावता 0.9 किमी सड़क के लिए ₹18 लाख, महपालवास से आसलवास सड़क 1.5 किमी सड़क के लिए ₹35 लाख, खेदड़ों की ढाणी से अगवाना खुर्द 3.5 किमी सड़क के लिए ₹80 लाख, अगवाना खुर्द से झाझड़ियों की ढाणी 02 किमी सड़क के लिए ₹50 लाख, मैदाराम की ढाणी से कासणी तक 01 किमी सड़क के लिए ₹25 लाख, मोई भारू से ईश्वर की ढाणी तक 1.5 किमी सड़क के लिए ₹48 लाख, सिरसला से अमरपुरा तक 1.5 किमी सड़क के लिए ₹48 लाख, लम्सी वाली ढाणी से पाथडौली तक 01 किमी सड़क के लिए ₹25 लाख स्वीकृत करवाएं हैं। विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ के लिए विकास कार्यों हेतु किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी होने पर विधानसभा वासियों ने विधायक श्रवण कुमार का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की।

Related Articles