[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु थाना सूरजगढ़ व कोतवाली द्वारा किया गया फ्लेग मार्च


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु थाना सूरजगढ़ व कोतवाली द्वारा किया गया फ्लेग मार्च

लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु थाना सूरजगढ़ व कोतवाली द्वारा किया गया फ्लेग मार्च

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ RPS अति . पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु थाना सूरजगढ़ व कोतवाली द्वारा फ्लेग मार्च किया गया ।

थाना सूरजगढ़ – शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी, वृत चिडावा मय श्री विधान झा असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट बीएसएफ

सुखेदव सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ मय थाना जाप्ता तथा बीएसएफ की F कम्पनी 34 वी बटालियन के जवानों द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर रखते हुये निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान करवाने हेतु ईलाका थाना सूरजगढ़ के कस्बा सूरजगढ में मण्डी गेस्ट हाउस से बुहाना चौराहा, मैन बाजार, गांधी चौक, लुहारू बस स्टैण्ड, चिड़ावा बस स्टैण्ड, बरासिया कॉलेज, मण्डी तिराहा होते हुए मण्डी गेस्ट हाउस तक फ्लेग मार्च किया जाकर आमजन को भयमुक्त मतदान का संदेश दिया गया ।

थाना कोतवाली – शंकरलाल छाबा आरपीएस वृताधिकारी व्रत झुन्झुनूं शहर मय थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनूं पवन कुमार चौबे पु 0 नि 0 मय थाना जाप्ता व सी.आई.एस.एफ कम्पनी के 30 जवान के आगामी लोकसभा आमचुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुये निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान करने हेतु कस्बा झुंझुनूं  मे गांधी चौक, नेहरू बाजार, शहीदान चौक, फुटला बाजार, सफेदी माता मंदिर, चबुतरा चौक, कपडा बाजार, गुदडी बाजार, जोशियों का गटटा, छावनी बाजार से गांधी चौक, जेपी जानू स्कुल तक फ्लेग मार्च किया जाकर आमजन को भयमुक्त मतदान का संदेश दिया गया।

Related Articles