[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वामी विवेकानंद की धरती पर आना अपने आप को अभिभुत मान रहा हूं…सीएम शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वामी विवेकानंद की धरती पर आना अपने आप को अभिभुत मान रहा हूं…सीएम शर्मा

वीर सपूतों और उद्वोगपतियों की पहचान है, कांग्रेस ने यमुना से पानी लाएंगे इस नारे पर 35 साल तक चुनाव लड़े, भाजपा सरकार का कार्य दो महिने में ही देखने को मिल रहा है, सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता, यमुना नहर समझौता कर राजस्थान में किया पानी से शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ीनगर : केसीसी के नेहरू मैदान में यमुना नहर समझौता को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत मौजूद थे। मुख्यमंत्री सभा स्थल पर करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की धरती है खतडी, इस भूमि पर आने से अपने आप को अभिभूत मान रहा हुं। उन्होंने कहा कि खेतड़ी वो धरती है जिसने सनातन की धर्म ध्वजा को हमेशा आगे रखते हुए काम किया है। गीता प्रेस गोरखपुर को कौन नहीं जानता, इसके संपादक इसी माटी के लाल है। वीर सपूतो और उद्वोगपतियों से पहचान है इस धरा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की वीर धरा को बहुत कुछ देना चाहते है, उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 1994 में कांग्रेस सरकार आई लेकिन कोई भी कार्य नही किया, उन्होंने 35 साल तक सिर्फ यमुना नहर पानी का मुद्दा उठाकर चुनाव लड़ उनके पास इस के सिवा कुछ नही था, जबकी भाजपा की सरकार को बने हुए दो महिने में काम देखने को मिल रहे है, उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी की होती है इस लिए राजस्थान में मुहुर्त पानी से किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम आलू से तो सोना नही निकाल सकते लेकिन जमीन से जरूर किसान भाई सोना ऊगल सकते है। राजस्थान की जमीन काफी अच्छी है लेकिन पानी की कमी के कारण यहा के किसान उसका फायदा नही उठा पा रहे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी। कांग्रेस सरकार ने वहां लगातार पत्र लिखे, लेकिन वहां से कोई जवाब ही नहीं आया। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा राजस्थान के हक का पानी राजस्थान को मिलना चाहिए। किसानों की यमूना नहर पानी की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से वार्ता की तो उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए कुछ दिन पूर्व ही यमूना नहर जल समझौता किया। यमूना नहर पानी को लेकर हरियाणा में कांग्रेसी ने विधानसभा में मामला उठाया जिस पर हरियाणा सीएम ने कहा कि हरियाणा का पानी हरियाणा को मिलेगा वही राजस्थान का पानी राजस्थान को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत की खुद की गारंटी नहीं थी, वो कैसे गारंटी दे सकते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही गारंटी की गारंटी दे सकते हैं। विकास कार्यों की नींव भी हम ही रखते हैं और उद्घाटन भी हम ही करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान नई ऊचाईयों को छुयेगा, भाजपा ने जो वादा किया वह पुरा भी किया, प्रदेश में सरकार बनते ही 450 यपए में सिलेंद्र देने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में सिर्फ युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, उनके समय में पेपर लिक होना एक आम बात थी, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिसने बच्चों के सपनों को रोंदा है उन्हें बक्सा नही जाएंगा। सीएम ने कहा-कल मैं सुन रहा था, जिन्होंने देश और राजस्थान पर सबसे ज्यादा राज किया है। इस देश पर सबसे ज्यादा हुकूमत किया है तो कांग्रेस के लोगों ने की है। लेकिन आज भी 75 साल भी पढ़ाई के लिए स्कूल, स्वास्थ्य के लिए चिकित्सालय, पीने के पानी और सड़क की मांग करता है। मैं पूछना चाहता हूं कि साल में ऐसा कौनसा काम किया है। इनकी सरकार राजस्थान, केंद्र और हरियाणा में थी, लेकिन यमुना से पानी लाएंगे नारे के अलावा कुछ नहीं किया। गरीबी हटाओ नारा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है।

खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा शेखावाटी में लगातार गिरते भू जल स्तर से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले काफी सालों से यमुना नहर की कवायद भी चल रही थी, लेकिन धरातल पर कोई महत्वपूर्ण प्रयास नहीं होने से आज तक शेखावाटी को यमुना का पानी नहीं मिल पाया। केंद्र, प्रदेश व पड़ोसी राज्य हरियाणा में भाजपा की सरकार होने पर केंद्रित जल शक्ति मंत्री की मध्यस्थता में बैठक का आयोजन कर शेखावाटी में पाइप लाइन के जरिए यमुना का पानी देने का समझौता हुआ है।

इससे पहले हेलीकॉप्टर से सीएम अकेले ही कार्यक्रम के लिए पहुंचे। इस दौरान हेलीपेड पर भाजपा नेताओं ने अगुवानी की। मंच पर पहुंचने के बाद सीएम को 51 किलो की माला, साफा पहनाकर स्वामी विवेकानंद का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सासंद नरेंद्र खीचड़, सुरजगढ पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, दिनेश धाबाई, रतन सिंह तंवर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, मोहनलाल गुप्ता, राजेश दहिया, उपजिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, राजेश गुर्जर प्रदेश संयोजक, शेरसिंह निर्वाण जिला उपाध्यक्ष, एड. कृष्ण कुमार, गजेंद्र जलंद्रा मंचासिन थे। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा, आईजी सत्येंद्र सिंह, एसपी प्रवीण नायक, एएसपी शालिनी राज, एसडीएम जयसिंह चौधरी, नीमकाथाना एसडीएम राजवीरसिंह यादव,डीएसपी सतीश वर्मा, रमेश यादव, बीसीएमओ डा. हरीश यादव, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, एसीबीईओ सनोज मान, नरेश गुर्जर, विद्वाधर सैनी, विजयसिंह नालपूर, एडवोकेट अजीतसिंह तंवर, विजेंद्र सैनी, अशोक सोनी, राकेश, डा. सोमदत्त भगत, डा. केएम मोदी आदि मौजूद थे। सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।

करीब आधा घंटे तक सीएम ने दिया भाषण
केसीसी के नेहरू मैदान में मुख्यमंत्री की धन्यवाद सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब आधा घंटे तक भाषण। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शुरूआती भाषण के दौरान सर्वप्रथम खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर को अपना मित्र कह कर संबोधन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा स्थल पर तय समय से करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे। सीएम का कार्यक्रम सुबह साढे दस बजे से तय किया हुआ था लेकिन वह सभा स्थल पर एक बज कर 35 मिनट पर पहुंचे, उन्होंने 28 मिनट 35 सैंकेड तक भाषण दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम करीब सवा घंटे तक रूके।

विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने रखी खेतड़ी आठ मांगें
खेतड़ी के विकास को लेकर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री के सामने सभा के दौरान 8 मांगे रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द उनकी जानकारी जुटा कर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने खेतड़ी का नाम नीमकाथाना जिले के साथ जोड़ने, खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने, खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन को शुरू करने, कृषि महाविद्यालय खोलने, पंचायत समिति खोलने, सीएसडी कैंटीन खोलने, बंद पड़े काॅपर प्रोजेक्ट को शुरू करवा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र शुरू करवाने की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कॉपर प्रोजेक्ट की जानकारी जुटाकर उसके चालू करने के प्रयास करने, सीएसडी कैंटीन खोलने व कृषि महाविद्यालय खोलने का आश्वासन दिया।

युवा मित्रों ने न्याय देने की मांग को लेकर कई नारेबाजी

युवा मित्रों ने न्याय देने की मांग को लेकर कई नारेबाजी
राज्य सरकार की ओर से हटाए गए राजीव गांधी युवा मित्रों ने सभा के दौरान नारेबाजी कर न्याय देने की मांग की। सभा के दौरान चार-पांच युवा मित्र महिलाओं के बीच बैठ गए। जब मुख्यमंत्री शर्मा अपना संबोधन समाप्त कर विधायक की ओर से की गई मांगों को लेकर बोल रहे थे तो युवा मित्रों ने हाथ में बैनर लहराते हुए नारेबाजी की तथा युवा मित्रों को न्याय देने की मांग की। सभा में नारेबाजी होता देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उनको बैठाया गया।

इन्होंने किया हेलीपेड पर स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीपेड पर इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता, विपिन शर्मा, फतेहसिंह बड़ाऊ, रामसिंह गुर्जर, बबलू अवाना, विश्वेंद्र नालपूरिया, आदितय गुर्जर, महिपाल दोराता, रामनीवास लादी, रोहताश मणकस, धर्मा पहलवान, राजवीर, सतीश गजराज, सतीश खरड़िया, प्रभू राजोता, विकास भालोठिया, महेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र काजला, नरेंद्र शर्मा, हजारीलाल गेट, निखिल शर्मा, रसूलपुर सरपंच राजेश जांगिड़, श्योलालसिंह, हरिसिंह माठ, सुभाष तातीजा, हरीराम गुर्जर, छोटेलाल पहलवान, सत्यवीर, संजयदेव गुर्जर, झंडूराम, सत्यवीर दौराता, सचिन गुप्ता, सतीश शर्मा,नरेद्र राठौड़, दिगपाल, कृष्ण कुमार, डा. शालिनी तोमर, सुनिता पायल, प्रभुदयाल अवाना, सुनिता स्वामी, पूर्णमल मेहाड़ा, बाबूलाल कसाणा, महेंद्र छाबड़ी विजयसिंह, प्रकाश चनेजा, संजय गोयल, सुनिता सोनी, सज्जन कोठारी, सुभाष सैनी, पूरणमल मेहाड़ा, महेश जांगिड़, सुआराम, महेंद्र जांगिड़, विकास स्वामी, मनोज, जगदीश, वीरसिंह, प्रितम शर्मा, मदनलाल ने किया।

देखे तस्वीरे

Related Articles