[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे नीमकाथाना:हैलीपेड पर स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत, यमुना जल समझौते को लेकर आभार सभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे नीमकाथाना:हैलीपेड पर स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत, यमुना जल समझौते को लेकर आभार सभा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे नीमकाथाना:हैलीपेड पर स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत, यमुना जल समझौते को लेकर आभार सभा

नीमकाथाना : मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल पहली बार नीमकाथाना पहुंचे। इससे पहले सीएम ने नवलगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे। सीएम के नीमकाथाना पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की गारंटी को लेकर साधा निशाना
सीएम भजनलाल ने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ये गारंटी देते हैं। गारंटी कब देते हैं, जब इनके दिन निकल जाते हैं। वादे 5 साल पहले करते हैं। गारंटी चुनाव से 2 महीने पहले देते हैं। आपकी खुद की गारंटी नहीं है तो आप किसकी गारंटी दे सकते हैं। आप बैंक जाकर किसी के लोन की गांरटी देते हैं। मगर जिसके पास बैंक की पासबुक नहीं है वह किसी की गांरटी दे सकते हैं क्या ?। गारंटी पीएम मोदी की है जो शिलान्यास के साथ लोकार्पण की गांरटी देते हैं।’

भ्रष्टाचार को लेकर साधा निशाना
सीएम ने कहा-कांग्रेस के लोग कहते थे हम एक रूपया भेजते हैं। 15 पैसे पहुंचता है। मगर केंद्र में मोदी जी गारंटी है कि हम केंद्र से 100 रुपए भेजेंगे तो 100 रुपए पहुंचेंगे। जल जीवन मिशन में केंद्र सरकार की ओर से पैसा आया। अगर सीकर की बात करें तो यहां 486 करोड़ रुपए आए। मगर उसमें 150 करोड़ रुपए लगे हैं। जिसमें भी वहां घोटाला करने का काम किया है। अब सीबीआई उनके पीछे लगी हैं।

सीएम ने वीरांगना के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

साथ ही सीएम ने पेपर लीक को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीकर को बदनाम करने का काम किया। 19 में से 17 पेपर लीक करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।

इस दौरान सीएम ने यमुना जल समझौते को लेकर कांग्रेस की ओर किए गए जुबानी हमले पर पलटवार किया। सीएम ने कहा-कितनी बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान केंद्र और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रही। मगर अशोक गहलोत जीसे पूछिए, इस समझौते के लिए किसी ने मना किया था। तब क्यों नहीं हुआ। हमने जो समझौता किया है। उसमें साफ है कि 2400 क्यूसेक पानी हरियाणा को मिलेगा। वहीं हमें 1900 क्यूसेक पानी मिलेगा।

ईआरपीसी को लेकर भी साधा निशाना
सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी को लेकर भी कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि हमने ईआरसीपी में 3510 क्यूसेक पानी की डिमांड रखी थी। अक्सर डिमांग रखने के बाद जो मिलता है वह कम ही होता है। मगर हमने 3577 क्यूसेक पानी पर समझौता किया।

रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

बीजेपी सरकारों के गिनाए काम
नीमकाथाना में सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार के काम गिनाए। सीएम ने कहा कि 1977 में यहां दिवंगत सीएम भैरोंसिंह शेखावत की सरकार थी। पूरे देश में पहली बार अंत्योदय अन्न योजना सबसे पहले राजस्थान में शुरू की गई। 2003 में जब हमारी राजस्थान में सरकार आई तो हर पंचायत स्तर पर स्कूल खोलने का काम किया गया। इसके बाद 2013 में 350 स्कूलों को हाई स्कूलों में करने का काम किया गया। अटल जी की सरकार में सड़क नीति बनाई गई। जिससे गांव-गांव को सड़क से जोड़ा गया।

कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप
इस दौरान सीएम ने कहा-जैसे ही चुनाव आता है तो कांग्रेस के लोगों ने कंपनी लगा रखी है कि झूठ कैसे बोला जाता है। जनता को कैसे गुमराह किया जाता है।

इस दौरान सीएम ने लोकसभा में 25 सीटें जिताने का आह्लान किया। हमारा एक भी बूथ ऐसा ना हो जिस पर हमारी प्रचंड जीत ना हो। हर लोकसभा को हम 5 लाख वोटों से जीतें।

इस दौरान सीएम के साथ मंच पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक विक्रम सिंह जाखल, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जिला प्रभारी केडी बाबर, जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, निषित चौधरी (बबलू), पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला, गोविंद सिंह राठौड़, उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर मंच पर मौजूद रहे।

देखे तस्वीरे

Related Articles